Udaipur. रेलवे मंत्रालय द्वारा रेलवे की केटरिंग सुविधाओं जैसे खोने की गुणवत्ता, अनुचित अधिक दाम इत्यादि शिकायतें रजिस्टर करवाने के लिए टोल फ्री नम्बर 1800-111-321 स्थापित किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार रेल उपयोगकर्ताओं को केटरिंग (खानपान) से संबन्धित शिकायतों हेतु केन्द्रीयकृत मोनीटरटिंग सेल की स्थापना की है जिसमें टोल फ्री नम्बर 1800-111-321 उपलब्ध करवाया है। यह सुविधा सप्ताह के सभी दिनों में सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
अस्थाई परिवर्तन बढ़ाया : मावली-मारवाड-मावली जंक्शैन रेल खण्ड में संचालित सवारी गाडियों के संचालन समय परिवर्तन की अवधि में 28 फरवरी, 13 तक विस्तार किया गया है। गाडी संख्या 52073, मारवाड-मावली सवारी गाडी़ एवं गाडी़ संख्या 52074/52075, मावली-मारवाड-मावली सवारी गाडी़ के संचालन समय में अस्थाई परिवर्तन किया गया था, इसे बढाकर 28 फरवरी तक कर दिया गया है।