Udaipur. सिंघानिया यूनिवर्सिटी में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी वार्षिक टेक्नो कल्चरल फेस्ट पनाश-13 का आयोजन 21 फरवरी से शुरू होगा। यह 23 फरवरी तक होगा। इसके तहत कई कार्यक्रम होंगे जिनमें प्रमुख रूप से Woodstock (Battle of Bands) आकर्षण का केन्द्र रहेगा।
उल्लेकखनीय है कि देश भर के बैण्ड्सo को एक मंच प्रदान करने के लिए यह आयोजन किया जाता है। इस वर्ष प्रथम विजेता की पुरस्का र राशि बढ़ाकर 12 हजार रुपए रखी गई है। इस आयोजन में देश भर से उदयपुर, जयपुर, नई दिल्ली, जोधपुर, अहमदाबाद आदि जगह से बैंड भाग लेंगे। करीब 10 से अधिक बैंड के कार्यक्रम में भाग लेने की संभावना है। गत वर्ष रुद्राक्ष बैंड इस स्पर्धा का विजेता रहा था। इसी प्रकार सेगमेंट्स फर्स्ट रनर अप और विंटरगेट द्वितीय रनर अप रहा था।