संत निरंकारी सत्संग भवन का किया उद्घाटन
Udaipur. उदयपुर शहर के भक्तों के लिए गुरुवार का दिन ’गुरू की सौगात’ का रहा। निरंकारी बाबा हरदेवसिंह ने चित्रकूट नगर स्थित नवनिर्मित ’संत निंरकारी सत्संग भवन’ का उद्घाटन किया।
उदयपुर के भक्तों की वर्षों पुरानी आस पूरी हो गई जब सदगुरुदेव बाबा हरदेवसिंह ने प्रभु के गुणगान हेतु एक खुबसूरत इमारत ’संत निरंकारी सत्संग भवन’ के रूप में भक्तों को तोहफे में दी। निरंकारी बाबा ने साध संगत को सुन्दर भवन प्राप्त होने की बधाई देते हुए कहा कि भवन निर्माण में किसी भी रूप में सेवाएं देने वाले मुबारक के पात्र हैं। इससे भी बढ़कर खुशी है कि सभी संत इस सत्संग भवन के माध्यम से सत्य का संग करने का मौका प्राप्त करेंगे।
उन्होने कहा कि सत्संग भवन में सत्संग का आनन्द तब आयेगा, जब सत्य का संग सभी भक्तगण करेंगे और दिव्य गुणों से युक्त होकर जीवन को सुशोभित करेंगे। जीवन की खुबसूरती सूरत से नहीं सीरत से होती है। असल सुन्दरता सीरत की है इसके लिए मन को सुन्दर बनाये और प्रेम, न्रमता, सहनशीलता, मिवर्तन आदि भक्तिमय आभूषणों को खुबसूरती के साथ धारण करे। सत्संग भवन का उद्घाटन होते ही भक्त झूम उठे और अपनी खुशी को गीत भजनों से नाचते-गाते व्यक्त किया। उदयपुर के दो दिवसीय प्रवास के दौरान सद्गुरूदेव ने जन साधारण को दर्शन दिये। गुरुदेव के दर्शनों का लाभ नीलिमा सुखाडिया, सुखचैनसिंह कण्डा, बोहरा समाज के शब्बीर मुस्तफा, तेजराजसिंह, प्रभुदास आहुजा, हरीश राजानी, पंकज शर्मा, हरीश चावला, डॉ. बी. एस. शर्मा एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने लिया। क्षेत्रीय प्रभारी धमनदास तथा स्थानीय संयोजक जीतसिंह निरंकारी ने सभी को सत्संग भवन उद्घाटन पर बधाई देते हुए आभार जताया। फिर गुरुदेव ने अजमेर की ओर प्रस्थान किया। रास्ते में प्रतापनगर चौराहे पर महेश पाहुजा के घर पर कुछ देर रूक कर उन्हे आशीर्वाद प्रदान किया।