आधारकार्ड को लेकर संभाग स्तर के अधिकारियों की बैठक
Udaipur. आधारकार्ड में दिये जा रहे निवास के प्रमाण पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के माध्यम से बॉयोमेट्रीक टेक्नालॉजी के माध्यम से व्यवसायिक निवास का प्रमाण पत्र भी है। बनाये जा रहे कार्ड सम्भवत: 3 माह की अवधि में सम्बन्धित व्यक्ति के आधारकार्ड में दिये गये पते अनुसार मूल आधारकार्ड पहुंचेगा।
यह जानकारी दिल्ली यूआईडीएआई वरिष्ठ विशेषज्ञ ने शुक्रवार को जिला परिषद् सभागार में संभाग के आला अधिकारियों को पॉवर प्रजेन्टेशन से दी। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड के माध्यम से केन्द्र की विभिन्न योजनाओं में डायरेक्ट केश ट्रांसफर के तहत सब्सिडी राशि सीधे खातों में स्थानान्तरित होगी।
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के तकनीकी निदेशक जितेन्द्र वर्मा ने आधार कार्ड को लेकर की जा रही कार्यवाही की विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यशाला में चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त जिला कलक्टर एन. के. कोठारी एवं प्रतापगढ़ के गंगासहाय मीणा सहित संभाग के वरिष्ठ शिक्षा अधिकारियों आदि ने अपने-अपने जिलों में आधारकार्ड बनाने की जानकारी दी। सीधे संवाद के दौरान विषय विशेषज्ञों द्वारा आधारकार्ड बनाने को लेकर आ रही विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया। इस अवसर पर बांसवाडा़, चित्तौड़गढ़ आदि जिलों के अधिकारियों ने भाग लिया।