Udaipur. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सेवादी) की ओर से महंगाई के विरोध में एवं खाद्य सुरक्षा हेतु उचित नीति बनाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसके तहत शुक्रवार को देहलीगेट पर केम्प लगाया गया।
कैम्पव में हजारों आदमी औरतों ने इस हस्ताक्षर अभियान में अपने अपने हस्ताक्षर किये और मजबूत खाद्य सुरक्षा नीति की मांग को अपना समर्थन दिया। माकपा जिला सचिव बी. एल. सिंघवी ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा आम जनता को भूखे मारने की तरफ उठाये जाने वाले कदमों से भारी महंगाई बढ़ी है। हाल में डीजल, पेट्रोल, गैस, खाद आदि के बढ़ाये दामों से पहले से महंगाई से परेशान जनता का जीना ही कठिन हो गया है। डीजल, खाद, बीज के बढ़ाये दामों से खेती बर्बादी की ओर धकेली गई है। इससे भारत की खाद्य सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। अत: तुरंत बढ़ाये हुए दाम वापस लेने के साथ सारी जनता को खाद्य सुरक्षा हेतु सार्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली लागू कर प्रति परिवार 35 किलो अनाज 2 रूपये की दर पर व अन्य आवश्यक खाद्य वस्तुएं सस्ते दामों पर देने की मांग की जा रही है। साथ ही खेती के विकास के लिए स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशें लागू करने की भी मांग की गई। सिंघवी ने नकद सब्सिडी योजना को जनता के साथ धोखा बताते हुए इसे बंद करने की भी मांग की।