Udaipur. गुरुनानक गर्ल्स पीजी कॉलेज में वार्षिक विदाई रंगारंग समारोह हुआ। इसमें छात्राओं ने शानदार प्रस्तुतियां दी। छात्राओं को मंगलकामनाएं दी गईं।
मुख्य अतिथि एमजी कॉलेज की प्राचार्य सविता जोशी थीं। अध्यक्षता डी. एस. पाहवा ने की। विशिष्ट अतिथि मनोहरसिंह सच्चर, अजीतसिंह पाहवा, सतनामसिंह आदि थे। मुख्य अतिथि जोशी ने कहा कि छात्राओं को महिला सशक्तीकरण के इस युग में अपनी मौलिक प्रतिभा को विकसित करने की आवश्याकता है। श्रेष्ठ शिक्षण व सहशिक्षण के माध्यम से स्वावलम्बन की प्रवृत्ति को विकसित करे। प्राचार्य प्रो. जी. एम. मेहता ने बताया कि राजस्थानी लोकगीत, एकल व सामूहिक नृत्य, गायन व मनोरंजक खेल स्पर्धाएं हुईं। मिताली भावनानी, भाविका लक्षकार, हरप्रीत कौर, खुशबू, फूल सोनी आदि ने आकर्षक प्रस्तु्तियां दी। छात्रासंघ अध्यक्ष वर्षा जैन, सांस्कृतिक सचिव भाग्यश्री पंचाल, क्रीड़ा सचिव महक सनाढ्य, उपाध्यक्ष हरप्रीत कौर, विमला मीणा व लक्षिका कच्छावा आदि ने अन्याक्षरी व मनोरंजक खेल प्रस्तुतियां दी। जूनियर छात्राओं ने सीनियर को तिलक लगा, मौली बांधकर शुभकामनाएं दी। संचालन अनिल चतुर्वेदी ने किया। धन्यवाद अनुराधा मालवीय ने दिया।