उदयपुर इकाई में माहेश्वरी अध्यक्ष, पालीवाल सचिव
Udaipur. आल इण्डिया मारवाड़ी युवा मंच की उदयपुर इकाई में सुधीर माहेश्वरी को अध्यक्ष, एकलिंग नाथ पालीवाल को सचिव व मनीष भण्डारी को कोषाध्यक्ष चुना गया। शपथ ग्रहण समारोह उदयपुर में हुआ।
अध्यक्षीय भाषण में युवा मंच के आल इण्डिया प्रेसिडेण्ट ललित सकलचन्द गांधी ने युवा मंच के गठन का इतिहास बताया। आज अपनी 685 शाखाओं के साथ देश में अपनी सेवाओं से अपनी पहचान बढ़ाता जा रहा है। वर्तमान में इस शिखर संगठन को 60,000 युवा कार्यकुशलता एवं समाज सेवा के भाव से इसे आगे बढ़ा रहे हैं। युवा मंच के राष्ट्रीय संयोजक रमण जूथरा ने सेवा शब्द का अर्थ बताते हुए युवा मंच से उनके जुडऩे का संस्मरण सुनाया। युवा मंच के कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पूरे देश में पश्चिमी बॉर्डर के समीप के गावों में युवा मंच एवं भारतीय सेना के साझा प्रयासों से सेवा कार्य किए जा रहे हैं। मंच के राष्ट्रीय सचिव संदीप भण्डारी ने जाति पाति से मुक्त गरीब तबके को उठाने पर जोर दिया।
उन्होने युवा मंच द्वारा किए जा रहे व्यापार संवर्धन के कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि युवा मंच ने व्यापार जगत को एक ऐसा मंच पिछले वर्ष उपलब्ध कराया जहां करीब 3000 करोड़ के सहमति पत्र तैयार हुए और करीब उनमें से अब तक 800 करोड़ का व्यापार अब तक क्रियान्वित हो चुका है। युवा मंच की उदयपुर इकाई के सचिव एकलिंगनाथ पालीवाल ने स्वागत भाषण में एंटरप्राईज एवं सोशियल एंटरप्राईज के अंतर को समझाया। युवा मंच की उदयपुर इकाई के अध्यक्ष सुधीर माहेश्वरी ने बताया कि उदयपुर एनजीओ की केपिटल होते हुए भी 60 वर्षों से पिछड़ा क्यों है। क्यों सरकार एवं सामाजिक संथाओं के प्रयासों के बावजूद यहां का विकास उतना नहीं हो पा रहा है जितना होना चाहिए। उन्होंने आमजन से आहवान किया कि ‘‘जब मनुष्य को पैदा होने से लेकर मृत्यु पर्यन्त तक किसी न किसी से सेवा लेनी ही पड़ती है तो सेवा देने से क्यों भागे।‘‘ युवा मंच की उदयपुर इकाई के संरक्षक मनमोहन सिंह ने सहभागिता सुनिश्चित की।