‘मयूरी‘ का रंगारंग समापन
Udaipur. भूपाल नोबल्स पी.जी. कन्या महाविद्यालय के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘मयूरी‘ के अंतिम दिन श्रेष्ठा छात्रा के रूप में सुनिधि झाला को चुना गया।
मुख्य कार्यक्रम से पहले प्रियाक्षी अग्रवाल का वक्का वक्का पर एकल नृत्य की प्रस्तुति सराहनीय रहीं इस प्रस्तुति से उसका जी टी.वी. के शो डांस इंडिया डांस में भी चयन हुआ। श्रेष्ठं छात्रा के चयन हेतु छात्राओं की वर्ष भर की शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों एवं योग्यता के आधार पर वरीयता सूची बनाकर पात्र छात्राएं को इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनाया जाता है। यह छात्राएं ज्यूरी के समक्ष तीन चरणों में प्रतियोगिता के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार अपना प्रदर्शन करती है। प्रथम चरण में इन्ट्रोडक्श न राउण्ड होता है जिसमें सभी छात्राएं सम्मिलित होती है। द्वितीय चरण प्रश्नोरत्तरी का होता है जिसमें ऑडियो विज्युअल इफेक्ट के साथ छात्राओं की बौद्विक क्षमता का मूल्यांकन किया जाता है एवं तृतीय चरण में द्वितीय चरण से चयनित पांच छात्रओं का ज्यूरी द्वारा प्रश्न कर अपनी कसौटी पर परखा जाता है, उन्हीं में से एक छात्रा को श्रेष्ठि छात्रा एवं दो छात्राओं को फर्स्टज एवं सेकण्ड रनरअप का खिताब दिया जाता है।
प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण में सुनिधि झाला को श्रेष्ठए छात्रा चुना गया। प्रथम रनरअप हिमांगिनी परमार तथा द्वितीय रनरअप साक्षी कोठारी रहीं। विजेता छात्राओं को मुख्य अतिथि, विशिष्टे अतिथि, अध्यक्ष सहित पधारे हुए अतिथियों ने क्राउन पहनाकर प्रोत्साहित किया साथ ही अतिथियों द्वारा शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहीं छात्राओं को पारितोषिक वितरण भी किये गए। आयोजन सचिव डॉ. माधवी राठौड़ ने अंत में धन्यवाद दिया। हिन्दी में संचालन डॉ. अनिता राठौड़ तथा अंग्रेजी में रूचिका पालीवाल ने किया।
मुख्य अतिथि सांसद रघुवीर सिंह मीणा थे। विशिष्टे अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल थे। अध्यक्षता विद्या प्रचारिणी सभा के उपाध्यक्ष प्रेमसिंह चुण्डावत ने की। इस अवसर पर विद्या प्रचारिणी सभा के उपाध्यक्ष तेज सिंह बान्सी, संयुक्त मंत्री पद्मसिंह पाखण्ड, वित्त मंत्री कृष्ण्सिंह कच्छेर, प्रबन्ध निदेशक बी. एन. संस्थान डॉ. निरंजन नारायण सिंह खोड़ संस्थान के संरक्षक औंकार सिंह केलवा एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।