Udaipur. संसद पर हमले कर सुरक्षाकर्मियों को मार गिराने एवं आतंकी कार्रवाई करने वाले मुख्य आतंकी अफजल गुरु को तिहाड़ में फांसी देने पर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का आभार जताया है।
जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, महामंत्री भगवतीलाल खटीक, उपाध्यक्ष रामलाल गायरी, बाबूलाल श्रीमाली, सचिव कमलसिंह चौधरी, सैयद मुर्तजा हुसैन साबरी, किसान कांग्रेस सचिव रमेशपुरी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सिकन्दर खान यूसुफजई, व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष संजय कोठारी, गोगुन्दा उपप्रधान अभिमन्युसिंह झाला, युवा कांग्रेस नेता शंकर चंदेल, प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली आदि ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार ने न्यायपालिका एवं देश के संविधान का सम्मान करते हुए सभी जरूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर विश्व समुदाय के सामने तथ्यों सहित इस आतंकी हमले एवं इस हमले के मुख्य अभियुक्त अफजल गुरु के खिलाफ सभी सबूतों को सार्वजनिक कर लम्बी कानूनी प्रक्रिया के बाद विश्व समुदाय को संतुष्ट करते हुए फांसी का जो निर्णय किया, वह देश की जनता के सामने कांग्रेस की नीति एवं कथनी व करनी में कोई फर्क नहीं करना को स्पष्ट करता है। अफजल गुरू को फांसी देने के निर्णय पर न्यायपालिका, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह एवं गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे एवं यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के साहसिक निर्णय का आभार जताते हुए संसद हमले में शहीद हुए बेगुनाह पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है।