दो दिनों तक रहेगी धूम, अनेक संस्थाएं करेगी भव्य स्वागत
Udaipur. स्वामी विवेकानन्द के 150 वें जन्म वर्ष (सार्धशती) समारोहों की श्रृंखला में रामकृष्ण मिशन बेलूर मठ कोलकाता व विवेकानन्द केन्द्र कन्या कुमारी के तत्वावधान में देश भर में स्वामी विवेकानन्द की रथयात्रा 11 व 12 फरवरी को उदयपुर में रहेगी।
11 फरवरी को प्रात: 9 बजे सेलिब्रेशन मॉल पुलां चौराहे पर हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड क मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिलेश जोशी व जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा स्वागत के साथ अगवानी करेंगे। इस अवसर पर पुलिस बैण्ड की प्रस्तुति रहेगी। रामकृष्ण सेवा समिति के बद्री प्रसाद पालीवाल ने बताया कि तत्पश्चात रथयात्रा दुपहिया एंव चार पहिया वाहनों के साथ टेलेंट एकेडमी स्कूल, जयदीप पब्लिक स्कूल के रास्ते होते हुए नवरतन कॉम्पलेक्स पुलिया से होते सायफन चौराहा, फतहपुरा चौराहा, विद्याभवन-सेवामन्दिर सहेलियों की बाड़ी, यूआईटी होते सुखाडिय़ा सर्कल, मीरा कन्या महाविद्यालय,रेजीडेन्सी स्कूल, गांधी ग्राउण्ड, चेटक सर्किल, जनरल हॉस्पिटल, कोर्ट चौराहा, कलक्ट्रेट, देहलीगेट, बापूबाजार, सूरजपोल होते हुए करीब डेढ़ बजे नगर परिषद् प्रागंण टॉउन हॉल पहुँचेगी। गांधी ग्राउण्ड पर संभागीय आयुक्त सुबोध अग्रवाल,व पुलिस महानिरीक्षक एच.के.डामोर अगवानी करेंगे। कलेक्ट्री के सामने जिला कलेक्टर विकास एस.भाले द्वारा रथयात्रा का स्वागत किया जाएगा। टाऊन हॉल में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर संासद रघुवीर मीणा, शहर विधायक गुलाबचन्द कटारिया, नगर परिषद सभापति रजनी डांगी,उप सभापति महन्द्रसिंह शेखावत सहित अनेक गणमान्य नागरिकों द्वारा स्वागत किया जाएगा। टाऊन हॉल में ही डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा विवेकानंद की जीवनी पर आधारित नाटक का मंचन किया जाएगा। साथ ही एनसीसी केडेट्स द्वारा रथयात्रा को सलामी दी जाएगी।
विवेकानंद सेवान्यास की मंजुला बोर्दिया ने बताया कि देश के प्रति निष्ठा रखने वाले युवाओं को जागृत करने एंव स्वामी जी के संदेश को झार-घर पहुंचाने के उद्देश्य से रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। टाऊनहॉल से रथयात्रा दोपहर ढाई बजे रवाना होकर बजे आयुर्वेद महाविद्यालय,सुभाष चौक अम्बामाता, रामपुरा चौराहा होते हुए प्रथम दिन की यात्रा सिसारमा में 4.30 बजे समाप्त होगी। इसी दिन सांय 7 से 9 बजे तक जनता के दर्शनार्थ फतहसागर की पाल पर रथयात्रा खड़ी रहेगी।
विवेकानंद केन्द्र उदयपुर के डॅा. पुखराज सुखलेचा ने बताया कि 12 फरवरी को प्रात: 9 बजे रथयात्रा आलोक सीनियर सेकण्डरी स्कूल सेक्टर 11 से शुरू होकर जवाहर जैन विद्यालय, आदिनाथ जैन विद्यालय, महावीर विद्यामन्दिर, शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय होते हुए राजकीय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, सवीना,सेक्टर 6, जी एस एस पब्लिक स्कूल, बालाजी,कल्पतरू एंव सनराइज नर्सिंग कॉलेज, डिवाइन पब्लिक स्कूल, शिशु भारती, ज्ञान भारती, गुरू नानक कन्या महाविद्यालय, निवेदिता माध्यमिक विद्यालय, विद्या निकेतन सीनियर सैण्डरी स्कूल सेक्टर 3,भूपाल नोबेल संस्थान, भूगर्भ महाविद्यालय, कॉमर्स कॉलेज, एम बी कॉलेज, विज्ञान महाविद्यालय, दुर्गा नर्सरी रोड, अलख नयन मन्दिर, एवन स्कूल, सीटीएआई, मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय, कला एंव विधि महाविद्यालय, आईआईएम, महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय, होम साईन्स कॉलेज, डेयरी महाविद्यालय, प्रबन्धन महाविद्यालय, दी स्टेन वर्ड, स्कूल, श्रीराम शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय, श्रीराम स्कूल, एश्वर्या संस्थान, सरस्वती विद्यालय, आयड़, नवदीप एकेडमी, विवेकानन्द स्मारक आयड़, विद्यापीठ संस्थान होते हुए दोपहर 2 बजे पेसिफिक यूनिवर्सिटी केम्पस में समापन होगा। अलख नयन मंदिर संस्थापन पर डॅा. एल. एस. झाला, डॉ. लक्ष्मी झाला द्वारा तथा सुखाडिय़ा विवि में वाइस चांसलर द्वारा रथयात्रा का स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानों पर रथ यात्रा का विद्यालयों, महाविद्यालयों व संस्थानों के बाहर सडक़ पर संस्थानों के प्रमुख विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यों, प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं तथा गणमान्य नागरिकों द्वारा स्वामी जी की मूर्ति की आरती उतार कर व माल्यार्पण कर स्वागत किया जाएगा।