राजपूत समाज के मेधावियों का चयन
Udaipur. राजपूत महासभा संस्थान के तत्वावधान में बसंत पंचमी पर होने वाले 19वें सामूहिक विवाह एवं मेधावी अभिनंदन समारोह होगा। महासभा ने समाज के मेधावी का चयन कर लिया है।
महासभा के प्रवक्ता सुदर्शनसिंह भाटी ने बताया कि राजपूत महासभा के अध्यक्ष दलपतसिंह चूंडावत की अध्यक्षता में समाज भवन में कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें स्कूल एवं कॉलेज के 19 मेधावी विद्यार्थियों, एक राष्ट्रीय स्काऊट गाइड एवं दो राष्ट्रीय बॉक्सर का सम्मान के लिए चयन किया गया है। समाज के सचिव गणपत सिंह पंवार ने बताया कि महासभा के 19वें सामूहिक विवाह समारोह 14 फरवरी को श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला रावजी का हाटा में आयोजित किया जाएगा। इस सामूहिक विवाह में आठ जोड़े परिणय सूत्र में बंधने जा रहे है। इनका सामूहिक गणपति महापूजन 13 फरवरी को समाज भवन में होगा। उधर निमंत्रण पत्र वितरण के कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। समाज अध्यक्ष ने समाजजनों से आह्वान किया है कि वे इस सामूहिक विवाह में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाएं। सामूहिक विवाह प्रभारी जय सिंह पंवार ने बताया कि महिला मंडल की अध्यक्ष सरस्वती तंवर के नेतृत्व में गठित समिति ने सामूहिक विवाह की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। सभी दुल्हों की सामूहिक बारात हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला से ही रवाना होगी और उसी क्षेत्र के मार्गों से होती हुई पुन: उसी स्थान पर आकर सम्पन्न होगी, जहां सभी दुल्हों द्वारा तोरण लगाकर सामूहिक विवाह का आगाज करेंगे।