जनहित में जारी विज्ञापनों का सबसे बड़ा संग्रह किया
Udaipur. उदयपुर मूल के संजय चक्रवर्ती को जनहित के विज्ञापनों का ऑनलाइन सबसे बड़ा संग्रह करने पर लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स ने सम्मानित किया है। इससे न सिर्फ स्वयं संजय बल्कि उदयपुर को भी गौरव प्राप्त हुआ है।
उन्होंने हाल ही में भारत में पहली बार www.inpublicinterest.in वेबसाइट लांच की है। इस पर जनहित में जारी विज्ञापनों का सबसे बड़ा संग्रह है। अपनी साइट के बारे में संजय ने बताया कि यह युवाओं को जागरूक करने और समाज को अपनी ओर से कुछ देने का प्रयास मात्र है। इनकी शिक्षा दीक्षा उदयपुर में ही हुई है। फिलहाल वे अहमदाबाद में कार्यरत हैं और नामी ब्राण्ड्स को एडवर्टाइजिंग की दिशा दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि संजय ने हाल ही में इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी अपना नाम दर्ज कराया था। यह रिकार्ड एडवर्टाइजिंग प्रोफेशनल को मैनेजमेंट संस्थाओं में सर्वाधिक गेस्ट लेक्चर देने के लिए दिया गया था।