udaipur. पनाश एक स्थान है जो लड़कों को स्वयं में सुधार लाने का जुनून भर देता है, जिनमें खुद में प्रतिभा को तराशने और गौरव के धनी होने का अहसास कराता है। इसके अलावा इसमें कार्यशालाएं, तकनीकी ज्ञान, प्रस्तुतियां, प्रदर्शनियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि सभी होते हैं।
यह मौका उपलब्ध कराया है सिंघानिया यूनिवर्सिटी ने। पनाश-2013 का आयोजन 21 से 23 फरवरी तक यूनिवर्सिटी कैम्पस में होगा। एक छात्र की पहल से शुरू हुआ पनाश-2013 अब ऐसे एक एक्ट्रावेगेन्जा में बदल चुका है जिसमें सांस्कृतिक, सामाजिक, तकनीकी सभी तरह के इवेंट्स शामिल हैं। वर्ष 2009 में इसकी स्थापना के बाद अब तक यहां परिक्रमा, स्पिकमैके, एवरग्रीन जैसे कई नामचीन प्रदर्शन कर चुके हैं। गत वर्षों की तुलना में आयोजन को इस वर्ष और भी बेहतर बनाने के प्रयास जोरों पर है। 21 से 23 फरवरी तक होने वाले तीन दिनी इस आयोजन में 20 से अधिक कार्यक्रम होंगे। इनमें पॉप्सिकल ब्रिज मेकिंग, ऑटोकेड में स्कैचपेड, एसपीएसएम स्पीच, डिबेट, अनडिस्कवर्ड वर्ल्ड ऑफ कोलम्बस, स्मार्ट इन्वेस्टर, वुडस्टॉक, अभिव्यक्ति, काउंटर स्ट्राइक आदि आयोजन होंगे।