Udaipur. लायन्स क्लब उदयपुर के तत्वावधान में लायन्स क्लब अन्तर्राष्ट्रीय प्रांत 323 ई-2 की तृतीय प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक प्रांतपाल लायन आर. के. अजमेरा के नेतृत्व में चेम्बर भवन में आयोजित की गई। प्रारम्भ में बैठक में क्लब अध्यक्ष लायन आर.एल. जोधावत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
प्रांतपाल लायन अजमेरा ने प्रांत में किये जा रहे सेवा कार्यों का विस्तृत ब्योरा देते हुए बताया कि लायन्स क्लब जोधपुर बोरानाडा ने आदर्श स्ट्रीट, प्याऊ, स्कूल, हॉस्पीटल एवं चौराहा का निर्माण कर लायन्स छवि को गरिमा प्रदान की। क्लब अध्यक्ष गणपत सालेचा को मुम्बई में आदर्श क्लब का गोल्ड अवार्ड प्रदान किया गया। प्रांतपाल ने बताया कि लायन्स क्लब उदयपुर द्वारा तीन डायलेसिस मशीने जनरल हॉस्पीटल में भेंट की। उपप्रांतपाल सुरेश गोयल ने किशनगढ़ में लायन्स क्लासिक द्वारा जरूरतमंदों को आर. के. हॉस्पिटल के सहयोग से बैसाखियां वितरित की। उप प्रांतपाल अनिल नाहर ने प्रांत द्वारा पुष्कर, अजमेर में यूथ केम्प आयोजित कर 300 छात्र-छात्राओं को सेवा कार्यो एवं लायनेज्मर के बारे में जानकारी दी। समारोह में लायनेस प्रान्तीय चेयरमेन सीमा चौधरी एवं पूर्व प्रान्तपाल वी. के. लडिया ने लायन्स की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत एवं रोचक जानकारी दी। समारोह में पूर्व प्रान्तपाल, रीजन चेयरमेन, जोन चेयरमेन, केबिनेट मेम्बर सहित लगभग 200 लायन सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. आलोक व्यास ने धन्यवाद दिया।