डूंगरपुर जाएगी 12 को
Udaipur. स्वामी विवेकानंद के 150 वें जन्म वर्ष (सार्धशती) समारोहों की श्रृंखला में रामकृष्ण मिशन बेलूर मठ कलकत्ता व विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी के तत्वावधान में देशभर में स्वामी विवेकानन्द की निकाली जा रही रथयात्रा की श्रृंखला में आज उदयपुर पहुंची।
आरंभ में पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा एवं हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिलेश जोशी ने पुलां चौराहे पर रथयात्रा का भावभीना स्वागत करते हुए स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। कल दोपहर रथयात्रा डूंगरपुर के लिए प्रस्थान करेगी। स्वागत के दौरान वहीं अतिथियों के साथ पुलिस बैण्ड भी शामिल हुआ। रैली वहां टेलेंट एकेडमी स्कूल, फतहपुरा, जयदीप सी. सैकण्डरी स्कूल भुवाणा, प्रभात निकेतन सी.सै. बडगांव, आई. बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान द्वारा साईफन चौराहा, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, आलोक स्कूल, सेवा मंदिर ,राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान केन्द्र,सेंट मेरिज स्कूल के छात्रों द्वारा रैली को गार्ड ऑफ ऑनर ,गुमानीयावाला पेट्रोल पम्प पर लच्छीराम हाजा बाई सुखलेचा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्वागत, मीरा कन्या महाविद्यालय के स्टाफ एवं छात्राओं द्वारा पूजा अर्चना कर पुष अर्पित, लोक कला मण्डल, गांधी ग्राउण्ड पहुंची जहां महिला परिषद की छात्राओं द्वारा लेजियम के साथ शारिरीक व्यायाम की प्रस्तुति दी गई। गुरू गोविन्द सिंह स्कूल छात्रों द्वारा चेटक सर्कल ,पशुपालन विभाग, कोर्ट चौराहा पर आर.एन. टी मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से प्राचार्य डॉ. एस.के.कौशिक, चिकित्सालय अधीक्षक डी.पी. सिंह, डॉ. वाई. एन. वर्मा, डॉ. सुशील साहू, डॉ. एस. एस. बोल्या एवं मेडिकल स्टूडेण्ट, आरएनसीटीए सदस्य, राउमा विद्यालय भुपालपुरा, देहलीगेट बापू बाजार, सूरजपोल होते हुए टाऊनहॉल पहुंची जहां भव्य स्वागत किया गया। यूआईटी सर्कल पर यूआईटी चैयरमेन रूप कुमार खुराना, सचिव आर.पी. शर्मा, पार्षद राजकुमारी मेनारिया सहित नगर विकास प्रन्यास के कर्मचारियों ने भव्य स्वागत किया।
नगर परिषद के सभागार में विवेकानन्द के जीवन प्रसंगों पर आधारित नाट्य का मंचन डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थयों द्वारा किया गया जिसे देखकर दर्शक दिर्घा में बैठे हर शख्स ने खड़े होकर तालियों के साथ बच्चों की इस प्रस्तुति पर हौसला अफजाई की।
रामकृष्ण सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. चंचल जैन, सचिव बी. पी. पालीवाल, डॉ. विनया पेण्डसे, स्वामी विवेकानन्द सेवा न्यास की अध्यक्ष मंजुला बार्दिया, सचिव डॉ. बी. एल. बसीर, कोषाध्यक्ष कैलाश बोर्दिया, डॉ. लक्ष्मी झाला, विवेकानन्द केन्द्र के डॉ. पुखराज सूखलेचा, केन्द्र रमेश कुमार प्रजापत, कपिल चित्तौडा एवं सहयोगी के रूप में दीपक पण्ड्या, तमाल तरूदत्ता, बद्रीप्रसाद पालवील, पवन पालीवाल, बाबूलाल, दिनेश व्यास आदि का सहयोग रहा।
कल यहां जाएगी रैली : 12 जनवरी को सुबह 9 बजे रथयात्रा आलोक सीनियर सैकण्डरी स्कूल सेक्टर 11 से शुरू होकर जवाहर जैन विद्यालय, आदिनाथ जैन विद्यालय, महावीर विद्यामन्दिर, शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय होते हुए राजकीय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, सवीना,सेक्टर 6, जी एस एस पब्लिक स्कूल, बालाजी, कल्पतरू एंव सनराइज नर्सिंग कॉलेज, डिवाइन पब्लिक स्कूल, शिशु भारती, ज्ञान भारती, गुरू नानक कन्या महाविद्यालय, निवेदिता माध्यमिक विद्यालय, विद्या निकेतन सीनियर सैण्डरी स्कूल सेक्टर 3,भूपाल नोबेल संस्थान, भूगर्भ महाविद्यालय, कॉमर्स कॉलेज, एम बी कॉलेज, विज्ञान महाविद्यालय, दुर्गा नर्सरी रोड, अलख नयन मन्दिर, एवन स्कूल, सीटीएई, मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय, कला एंव विधि महाविद्यालय, आईआईएम, महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय, होम साईन्स कॉलेज, डेयरी महाविद्यालय, प्रबन्धन महाविद्यालय, दी स्टेन वर्ड, स्कूल, श्रीराम शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय, श्रीराम स्कूल, एश्वर्या संस्थान, सरस्वती विद्यालय, आयड़, नवदीप एकेडमी, विवेकानन्द स्मारक आयड़, विद्यापीठ संस्थान होते हुए दोपहर 2 बजे पेसिफिक यूनिवर्सिटी केम्पस में समापन होगा। अलख नयन मंदिर संस्थासन पर डॅा. एल. एस. झाला, डॅा. लक्ष्मी झाला द्वारा तथा सुखाडिय़ा वि.वि. में वाइस चांसलर द्वारा रथयात्रा का स्वागत किया जाएगा।