सेल एवं मोलिक्यूलर बायोलोजी विषयक कार्यशाला
दो दिनी विद्या भवन व इण्डियन नेशनल साइन्स अकेडमी का आयोजन
Udaipur. सेल व मॉलिक्यूलर बायोलोजी के प्रसिद्ध वैज्ञानिक 14-15 फरवरी को उदयपुर आएंगे। ये यहां विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं एवं विषय में रुचि रखने वाले युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। आयोजन विद्या भवन और इंडियन नेशनल साइंस एकेडमी के तत्वा वधान में किया जा रहा है।
वैज्ञानिकों में वर्ष 2008 के रसायन विज्ञान नोबल पुरस्कार विजेता मार्टिन शाल्फी (कोलम्बिया विश्वविद्यालय), लास्कर पुरूस्कार विजेता, सेन फ्रांसिको के रॉन वैले, हावर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ग्राहम हेटफूल सहित इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एण्ड इवोल्यूशनरी रिसर्च के (उदयपुर निवासी) प्रोफेसर फरहत हबीब, प्रोफेसर शशिधर, विकासात्मक जीव विज्ञान के अन्तर्राष्ट्रीय विद्वान स्पेन के प्रोफेसर विवेक मल्होत्रा, स्टेम सेल्स पर प्रसिद्ध वैज्ञानिक न्यूयार्क की टुली हेजीलरिका, इसी विषय पर भारतीय वैज्ञानिक बैंगलोर के आकाश गुलयानी इत्यादि सम्मिलित हैं।
वैज्ञानिकों का यह दल विद्या भवन सोसायटी एवं इण्डियन नेशनल अकेडमी ऑफ साइंस के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में भाग लेगा। विद्या भवन सोसायटी के अध्यक्ष रियाज तहसीन ने बताया सेल व मोलिक्यूलर बायोलोजी विषय पर समझ बढ़ाने एवं इस विषय से युवाओं के शोध परक जुड़ा़व को बढ़ाने के उद्देश्य से यह निशुल्क कार्यशाला हो रही है। कार्यशाला 14 फरवरी दोपहर 2 बजे प्रारम्भ होगी जिसमें चार घण्टे का सत्र होगा। शुक्रवार 15 फरवरी को सुबह 9 से सायं 6 बजे तक चलेंगे। पंजीकरण मोबाइल नम्बर 9529980461 पर करवाया जा सकता है।