उदयपुर का पहला नौ मंजिला व्यावसायिक स्पेस
उपलब्ध कराएगा मेकेनाइज्ड पार्किंग
Udaipur. शहर के पहले शॉपिंग व ऑफिस स्पेस वाले सिटी सेन्टर प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग बसंत पंचमी एवं वेलेन्टाइन डे के अवसर पर गुरुवार होगी। मॉडल से भव्यता लिए प्रतीत होता यह सिटी सेंटर अशोकनगर मुख्य मार्ग पर बनेगा। इसका भूमि पूजन गुरुवार सुबह 11 बजे होगा।
आर. एम. इन्फ्राटेक डवलपर्स के प्रमोटर दुष्यंत राठौड़ ने प्रेस वार्ता में बताया कि 70 हजार वर्गफीट निर्माण क्षेत्र में ग्राउण्ड प्लस 8 मंजिल पर बनने वाले इस कॉमर्शियल प्रोजेक्ट में 100 कारों की पार्किंग वाले डबल बेसमेन्ट में सहित मेकेनाईज्ड पार्किंग एंव कार लिफ्ट की सुविधा दी जाएगी। प्रोजेक्ट में ग्राउण्ड प्लस तीन मंजिल पर शॉपिंग तथा चार से आठ मंजिल पर ऑफिस एरिया होगा। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट में 125 से 500 वर्गफीट वाली छोटी-बड़ी दुकानें उपलब्ध रहेगी।
कंपनी के अन्य प्रमोटर पुनीत मेहता ने बताया कि अशोकनगर की 80 फीट रोड पर भूकम्परोधी स्ट्रक्चर पर निर्मित होने वाला यह प्रोजेक्ट वास्तु अनुरूप डिजाइन, बाह्य एलिवेशन आकर्षक एंव आधुनिकता लिए होगा। इसमें 3 हाईस्पीड एलिवेटर्स की सुविधा होगी। प्रोजेक्ट का शॉपिंग एरिया सेन्ट्रली एयरकन्डीशन्ड होगा। सिटी सेन्टर में इसके अतिरिक्त कॉफी शॅाप, रेस्टोरेंट तथा बाहरी क्षेत्र में बच्चों के लिए गेम जोन होगा। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट की मार्केटिंग साहिल ग्रुप के भरत मन्दवानी व रविकांत त्रिपाठी कर रहे हैं। यह शहर का ऐसा पहला प्रोजेक्ट है जिसमें शॉपिंग एंव व्यावसायिक स्पेस एक साथ उपलब्ध कराया गया है। प्रोजेक्ट में वाटर सोफ्टनर प्लान्ट के साथ-साथ रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगाया जाएगा।