महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन का 32 वां वार्षिक समारोह
Udaipur. महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के वर्ष 2013 के प्रमुख वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। इस बार पुरस्कृत होने वालों में डॉ. फारुक अब्दुल्ला, जापान की मिन्जा यांग, टाइम्स नाऊ के अरनाब गोस्वामी, नौसेना के कैप्टन उदय कुमार सौंधी, मिसाइल वुमेन डॉ. टेसी थॉमस, पशु प्रेमी डॉ. विद्या आत्रेय आदि शामिल हैं।
संयोजक डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि समारोह 3 मार्च को शाम 4 बजे सिटी पैलेस के माणक चौक प्रांगण में होगा। अलंकरण फाउण्डेशन के अध्यक्ष अरविंद सिंह मेवाड़ प्रदान करेंगे। अध्यक्षता राष्ट्रकवि बालकवि बैरागी करेंगे। उन्होंषने बताया कि इस बार मिंजा यांग को कर्नल जेम्स टॉड अलंकरण, टाईम्स नाऊ के मुख्य संपादक अरनाब गोस्वामी को हल्दीघाटी अलंकरण, जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री डॉ. फ़ारूक अब्दुल्ला को हकीम खां सूर अलंकरण, मिसाइल वुमेन डॉ. टेसी थॉमस एवं पुणे की पशुप्रेमी डॉ. विद्या आत्रेय को महाराणा उदयसिंह अलंकरण, भारतीय नौसेना के शौर्य चक्र से सम्मानित कैप्टन उदय सौंधी को पन्नाधाय अलंकरण प्रदान किए जाएंगे। राष्ट्रीय स्तर पर दिए जाने वाले उक्त चारों अलंकरणों के तहत प्रत्येक विभूति को 51001 रूपए नकद, रजत तोरण, शॉल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किए जाएंगे।