Udaipur. केन्द्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ज्योतिरादित्य सिंधिया 25 फरवरी को उदयपुर आकर यहां से नीमच जाएंगे। वे यहां एयरपोर्ट पर प्रेस से भी बात करेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता हेमंत श्रीमाली ने बताया कि दिल्ली से सुबह 5.25 पर रवाना होकर 7.10 पर महाराणा प्रताप हवाई अड्डा डबोक उतरेंगे जहां देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा मेवाड़ी परम्परागत तरीके से स्वागत अभिनंदन किया जाएगा।
सिंधिया एयरपोर्ट के समीप रूपीज रिसोर्ट में गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर प्रेस से मुखातिब होने के बाद 8.15 बजे निम्बाहेडा़ (चित्तौडग़ढ) के लिए सड़क मार्ग से कार द्वारा रवाना होंगे। 11 बजे नीमच जिले के डूंगावाड़ा में गणमान्य नागरिकों से मुलाकात कर मनासा के लिए रवाना होंगे जहां वे राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना एवं अन्य शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे। बाद में मंदसौर व रतलाम जिले के जरोरा में आयोजित शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे। रात 11.30 बजे इन्दौर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे व 26 फरवरी को इन्दौर से जेट एयरवेज विमान से सुबह 8.15 बजे दिल्ली प्रस्थान कर जाएंगे।