छात्रों ने रैली निकाल कर दिया संदेश
Udaipur. राजस्थान विद्यापीठ विवि के प्रताप नगर परिसर में गुरूवार को महिला अध्ययन केंद्र तथा सोशल वर्क के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल कर विवि परिसर से प्रताप नगर चौराहे पर मानव श्रंखला बनाकर सामाजिक संदेश दिया।
महिलाओं पर अत्याचार मानव अधिकार का हनन है, महिला नहीं है बेचारी अब पड़ेगी सब पर भारी, वक्त बदला है सोच बदलो समाज बदलो, आज़ादी और सम्मान हमारा हक है, बदलाव की शुरुआत स्वयं से करें आदि नारे लिखी तख्तियां लिए छात्राएं चल रही थीं। कुलपति प्रो. एस एस सारंगदेवोत ने आयोजित कार्यक्रम में कहा कि आज के बदलते परिवेश में हमें हमारी सोच में परिवर्तन करना होगा तथा महिलाओं को समाज की मुख्य धारा से और अधिक जोड़ना होगा| इस अवसर पर सोशल वर्क सेमीनार हाल में छात्राओं ने घरेलू हिंसा जैसे ज्वलंत मुद्दे पर नाटक का मंचन किया| इसमें 100 से अधिक छात्र छात्राओं ने बैनर पर महिलाओं को समाज की मुख्य धारा से और अधिक जोड़ने के इस अभियान में अपना सहयोग देने का हस्ताक्षर कर संकल्प किया।
महिला अध्ययन केंद्र की निदेशक मंजू मांडोत ने महिलाओं की स्थिति पूर्व काल की अपेक्षा आज अधिक दयनीय है। विशिष्ट अतिथि डॉ मनीष श्रीमाली थे। कार्यक्रम में डॉ. अरुण पानेरी और डॉ. चितरंजन नागदा, डॉ आर बी एस वर्मा, सुनील चौधरी, धर्मनारायण सनाढ्य, देवीलाल गर्ग, अवनीश नागर ने भी विचार व्यक्त किये। संचालन वीणा द्विवेदी ने किया।