स्ट्रॉसबर्ग के प्रतिनिधियों ने दी स्थानीय निकायों को सर्वे रिपोर्ट
Udaipur. फ्रांस के शहर स्ट्रॉसबर्ग की यातायात, ऐतिहासिक धरोहर के रखरखाव एवं जल निकासी की बेहतरीन कार्यप्रणाली शीघ्र ही उदयपुर में भी मूर्त रूप लेगी। उदयपुर शहर के घाट, गलियां, गोखड़े एवं चौबारे वस्तुस्थिति में रहेंगे। इसी के अनुरूप अन्य जगहों पर भी निर्माण कार्य करवाकर शहर की ऐतिहासिक संपदा एवं सुंदरता को बनाए रखकर पर्यटकों को आकर्षित किया जाएगा।
यह निष्कर्ष शुक्रवार को यहां सिटी पैलेस स्थित दी फतहप्रकाश पैलेस होटल के ऐतिहासिक दरबार हॉल में महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा आयोजित कार्यशाला में फ्रांस के स्ट्रॉसबर्ग शहर से आए अध्ययन दल एवं स्थानीय निकायों के अधिकारियों के बीच हुई कार्यशाला में उभरकर आए।
उल्लेखनीय है कि फ्रांस के शहर स्ट्रॉसबर्ग की यातायात, ऐतिहासिक धरोहर के रखरखाव, साफ-सफाई एवं जल निकासी की बेहतरीन कार्यप्रणाली विश्व भर में प्रसिद्ध है। गत दिनों उदयपुर शहर के शैक्षिक भ्रमण पर आए स्ट्रॉसबर्ग के 18 प्रतिनिधियों ने दस दिन से अधिक दिनों तक शहर में रहकर यहां के घाट, गलियां, सडक़ों, गोखड़ों, चौबारों का अध्ययन किया। दल ने एक तकनीकी सर्वे रिपोर्ट बनाकर शुक्रवार को दरबार हॉल में आयोजित कार्यशाला में समस्त प्रतिनिधियों को अपने अध्ययन से अवगत कराया।
रेमण्ड लिमेयर इंटरनेशनल सेंटर की अध्यक्ष एवं कार्यशाला कॉर्डिनेटर प्रोफेसर मिन्जा यांग ने बताया कि फाउण्डेशन द्वारा शहर विकास के लिए बनाई गई कार्ययोजना एवं समझौते के अनुरूप कार्य करने की दिशा काबिलेतारीफ है।
नगर परिषद सभापति रजनी डांगी ने बताया कि स्ट्रॉसबर्ग के प्रतिनिधियों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर स्थानीय निकाय के तकनीकी अधिकारी निश्चित रूप से आगे कार्य करेंगे। कार्यशाला में कम्प्यूटर पर दिए गए प्रजेंटेशन में उदयपुर शहर की विभिन्न गलियों, झील किनारे घाटों, सडक़ों, यातायात, पार्किंग, प्रदूषित जल निकासी, प्राचीन इमारतों के गोखड़ों, गुंबदों एवं इन इमारतों को खराब कर रहे विद्युत लाईनों के खुले तारों, अवांछित रंग-रोगन, अवैध निर्माण कार्य, होर्डिंग इत्यादि अनेक विषयों पर की गई फोटोग्राफी को प्रदर्शित किया गया। दल ने अपने अध्ययन में शहर में जहां-तहां की जा रही अवैध पार्किंग एवं आवारा पशुओं पर भी रोक लगाने की मांग की। इसके अलावा पर्यटन स्थलों पर कचरा निस्तारण की भी समुचित रिपोर्ट दी। दल ने शहर के अंदरूनी इलाकों में हेरिटेज वॉक का पुरजोर सुझाव दिया।
कार्यशाला में ये थे उपस्थित : कार्यशाला में फाउण्डेशन के पदाधिकारियों के अलावा रेमण्ड लिमेयर इंटरनेशनल सेंटर की अध्यक्ष एवं कार्यशाला कॉर्डिनेटर प्रोफेसर मिन्जा यांग, स्ट्रॉसबर्ग शहर के टाउन प्लानर विषय में कार्यरत केब्रेडियन गैबरियल, द्रोणा फाउण्डेशन गुडगांव की डॉ. शिखा जैन, स्ट्रॉसबर्ग सिटी की प्रोजेक्ट ऑफिसर एलिस डेलजंट, यूआईटी उदयपुर के सचिव डॉ. आर.पी. शर्मा, शहर विकास विभाग, राजस्थान के तकनीकी सलाहकार एच.एस. संचेती, स्थानीय निकाय उदयपुर के उप निदेशक दिनेश चन्द्र कोठारी, उदयपुर जोन के सीनियर टाउन प्लानर एस.के. श्रीमाली, नगर परिषद उदयपुर के कमिश्नर सत्यनारायण आचार्य सहित विभिन्न कॉलेज के विद्यार्थी।