सर्पदंश से घायल बालिका गंभीर
Udaipur. उदयपुर में वाइपर प्रजाति के एक दुर्लभ सांप सॉ स्केल्टेड वाइपर को वाइल्ड एंड स्ट्रीट एनिमल रेस्क्यू सोसायटी ने पकड़ा है। यह अत्यंत जहरीला होता है। इसके काटने से घायल बालिका गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
सोसायटी के संस्थापक पदमसिंह राठौड़ ने बताया कि देवाली निवासी देवीलाल भाट की सूचना पर जब उसके घर पहुंचे तो सांप ने उसकी पुत्री को काट लिया था और सांप घर में ही था। सांप की पहचान सॉ स्केल्टेड वाइपर के रूप में हुई जिसे उन्होंने पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि यह अत्यंत विषैला है। उन्होंने गर्मी को देखते हुए आमजनों से अपील की है कि विशेष सावधानी रखें और घरों में आ जाने पर सांप को मारें नहीं बल्कि उन्हें फोन करें। उनके मोबाइल नं. 98295-97722 तथा 94142-34826 हैं।