खिलाडिय़ों का सम्मान
Udaipur. सेन्ट एंथोनीज सीनियर सैकण्डरी स्कूल के वार्षिक खेलकूद पर उत्साही छात्र-छात्राओं को सम्मांनित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न दौड़, आइटम रेस, पी. टी. व नृत्य सहित कुल 211 रेस का आयोजन हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं ने कुल 633 पदक जीते।
विद्यालय के विकास साहू ने बताया कि मुख्य अतिथि प्रो. नई दिल्लीे स्थित ईएसआईसी हॉस्पिटल के अतिरिक्तह मेडिकल सुपरिन्टेन्टेंडेंट पास्कल डिसूजा तथा विशिष्ट अतिथि अजीत जॉनी, क्लाउड डिसूजा, विनिशा जोशी, लीना शर्मा, एन्जलीनो कॉरिया थे। अध्यक्षता संस्था निदेशक एल्बिन डिसूजा ने की। अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के विद्यालय में मानसिकता के साथ शारीरिक विकास भी जरूरी है। उन्होनें छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाते समय बड़े खुश होते हुए और उनके परिचय लेने लगें। अतिथियों ने खेल दिवस की शुरूआत में ध्वजारोहण किया। संचालन उप प्राचार्य जे. सी. डिसूजा द्वारा किया गया। धन्यवाद प्राचार्य विलियम डिसूजा द्वारा दिया गया।
इनका सम्मान – नकद पुरस्कार में विकास साहू (5001), चैनसिंह बडग़ुर्जर (5001), वरशांक शर्मा (2001), शिवान्शु पाण्डे (2501), युगांश शुक्ला(2501), निखिल यादव (2501), गोकुल जी. पिल्लई (2501), लक्ष्य अग्रवाल (1501) को मिला।
प्रशस्ति-पत्र व स्मृति-चिन्ह : चैनसिंह बडग़ुर्जर, साहिल स्वामी, श्रेया चौधरी, दक्ष नागदा, देवांश नागदा, येराग्र पालीवाल, धरा तँवर, हर्षिता तँवर, कुणाल जैन, गौरांग शर्मा, प्रत्युष औदिच्यन, स्नेह मनीष पिम्पलकर, श्रुति महेश पिम्पलकर, श्लोक सी. शर्मा, युगान्श शुक्ला, निखिल यादव, गोकुल जी. पिल्लई, शिवांशु पाण्डे, लक्ष्य अग्रवाल को मिला।