Udaipur. केन्द्रीय श्रमिक संगठनों की समन्वय समिति के आह्वान पर देशव्यायपी हड़ताल का असर दूसरे दिन भी दिखा। जहां बैंकों में कामकाज नहीं हुआ वहीं रोडवेज के चक्के भी जाम रहे। रैली निकालकर कलक्टर को ज्ञापन भी दिया गया।
टाउनहॉल से सुबह एटक, इंटक, सीटू, भामसं, पोस्ट ल यूनियन, बीमा, बैंक यूनियन, दवा एम्लॉयज आदि के पदाधिकारियों के नेतृत्व में रैली निकली जो बापू बाजार होते हुए कलक्ट्रेट पहुंची जहां प्रधानमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बढ़ती महंगाई व पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि से जनता को बेहाल बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की गई।