Udaipur. एमडीएस सीनियर सैकण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने फिर से उदयपुर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। होमी भाभा सेन्टर ऑफ साइंस एज्युकेशन द्वारा आयोजित मैथ्स ओलम्पियाड के कल घोषित परिणामों में पलक जैन का चयन हुआ है।
पलक वर्तमान में रेसोनेन्स व एमडीएस द्वारा संचालित इन्टीग्रेटेड प्रोग्राम में रहकर अपनी 12वीं व आईआईटी की तैयारी कर रही है। रेजोनेन्स के उदयपुर हेड रवि रंजन बताया कि होमी भाभा सेन्टर ऑफ साइंस एज्युकेशन द्वारा देश भर से 33 विद्यार्थियों का चयन हुआ है जिसमें राजस्थान से मात्र 3 विद्यार्थियों का चयन हुआ है जिसमें एमडीएस सीनियर सैकण्डरी स्कूल की पलक राजस्थान की एकमात्र 12वी में अध्य्यनरत विद्यार्थी हैं।
विद्यालय के निदेशक डा. शैलेन्द्र सोमानी ने प्रसन्न्ता जाहिर कर बताया कि गत वर्ष भी एमडीएस में अध्ययनरत यश गुप्ता ने नाइजीरिया में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय जूनियर साइंस ओलम्पियाड में गोल्ड मेडल जीता था व कुशल बाबेल ने सिल्वर मेडल जीता था। एमडीएस सीनियर सैकण्डरी स्कूल की कक्षा-1 के छात्र कनिष्का पाण्डे ने इन्टरनेशनल मेथ्स ओलम्पियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान अर्जित कर अपने विद्यालय, अध्यापकों व परिवारजनों का मान बढा़या था।