आशाधाम को ढाई लाख वर्गफीट जमीन आवंटन का निर्णय
Udaipur. आर. के. मार्बल की सहायक कंपनी वंडर सीमेंट को निम्बाहेड़ा में लगाई गई सीमेंट इकाई में रिप्स -2010 के तहत विशेष सुविधाएं देने का राज्य मंत्रिमंडल ने निर्णय किया है। इसके अलावा आशाधाम आश्रम को भी आरक्षित दर की दस प्रतिशत पर जमीन आवंटित करने का निर्णय किया गया।
ये निर्णय राज्य मंत्रिमंडल की हुई बैठक में किए गए। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की। वंडर सीमेंट ने इस इकाई में 1300 करोड़ रुपए का निवेश कर 400 व्यक्तियों को रोजगार दिया था। इसी प्रकार आशाधाम आश्रम को वृद्धाश्रम के लिये ग्राम हवाला खुर्द बड़ी में 2 लाख 69 लाख वर्गफीट भूमि आरक्षित दर की 10 प्रतिशत पर आवंटित किये जाने पर सहमति दी गई। इस निर्णय से समाज के गरीब, बीमार, अपाहिज, असहाय, लोगों को चिकित्सा सुविधाएं सुलभ हो सकेगी।
इसमें प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में नई इकाइयों के लिये विशेष सुविधापुंज प्रदान करने के आठ प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। इनसे करीब 3260.2 करोड़ रुपए का निवेश एवं 2905 व्यसक्तियों को रोजगार मिल सकेगा। इसके अलावा मंत्रिमण्डल द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के अधीन विश्वविद्यालयों के अधिनियमों में संशोधन, खनन क्षेत्र में बापी अधिकारों के तहत खनन क्षेत्र के कब्जाधारकों को क्वारी लाइसेंस आवंटन करने के संबंध में राजस्थान अप्रधान खनिज रियासत नियमावली,1986 के नियम 65 के तहत शिथिलता प्रदान करने सहित नगरीय विकास, स्वायत्त शासन, राजस्व, वित्त तथा शिक्षा विभागों से जुडे़ विभिन्न प्रस्तावों का अनुमोदन किया।