Udaipur. उदयपुर शहर को नगर निगम बनाने एवं बी-2 का दर्जा दिलाने के लिए जिला कलक्टर ने नगर विकास प्रन्यास एवं नगर परिषद् द्वारा प्राप्त प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रेषित किए गए हैं।
जिला कलक्टर विकास एस. भाले ने स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक को प्रेषित प्रस्ताव में बताया कि नगर परिषद् द्वारा प्रस्तुत नवीन प्रस्ताव में उदयपुर शहर की जनसंख्या 5 लाख 45 हजार 501 एवं कुल क्षेत्रफल 8775.49 हैक्टेयर है। जबकि नगर विकास प्रन्यास ने प्रस्तुत प्रस्ताव में बताया कि शहर का वर्तमान विकसित क्षेत्र लगभग 30 हजार एकड़ हो चुका है अर्थात नगर परिषद् की सीमा के वर्तमान क्षेत्र से शहर का विकसित क्षेत्र ही दो गुणा से अधिक हो चुका है। वर्तमान में नगर परिषद् सीमा से सटे 37 गांवों की जनसंख्या करीब एक लाख 9 हजार 600 है। इस प्रकार वर्ष 2011 में ही शहर के विकसित क्षेत्र की जनसंख्या लगभग 6 लाख हो चुकी है। इसके अलावा नगर परिषद् द्वारा प्राप्त एक और प्रस्ताव में सीसारमा राजस ग्राम की जनसंख्या एवं भूमि का विस्तृत ब्यौरा भी इसमें सम्मिलित करने के लिए प्रेषित किया गया है।