सैयदना की सालगिरह के 40 दिनी कार्यक्रम
Udaipur. शिया दाउदी बोहरा समाज के अकीदतमंदों की ओर से अपने रुहानी पेशवा डॉ. सैयदना मोहम्मद बुरहानुददीन की सालगिरह के 40 दिवसीय विविध आयोजन धूमधाम से आयोजित किए जा रहे हैं।
दाउदी बोहरा समाज के प्रवक्ता डा. बी. मूमिन ने बताया कि सालगिरह के आयोजनों के अन्तर्गत शुक्रवार को मगरिब व इशा की नमाज के बाद मोईयदपुरा मस्जिद, फतहपुरा स्थित बुरहानी मस्जिद, सैयदी खान्जीपीर साहब स्थित लुकमानी मस्जिद एवं मुल्लातलाई मस्जिद में मुजाकिरात के आयोजन हुए। मुजाकिरात के बाद मनसूस आलिकदर मुफददल भाई सैफुददीन की वायज का वीडियो प्रसारण किया गया। इससे पूर्व शुक्रवार को फजर की नमाज के बाद आमिल शेख मुस्तफा भाई मोईयदी के सान्निध्य में सैकड़ों अकीदतमंदों ने सैयदी लुकमान साहब की दरगाह से सैयदी खांजीपीर साहब की दरगाह तक पदयात्रा कर दोनों दरगाहों पर जियारत की और अपने डॉ. सैयदना मोहम्मद बुरहानुददीन व मुफददल भाई सैफुददीन की उम्रदराजी एंव सेहततो आफियत की एवं मुल्क में अमन चैन व खुशहाली की दुआएं मांगीं। सैयदी खांजीपीर साहब की दरगाह पर जियारत के बाद दरीस की मजलिस हुई। इसमें सैयदना हातिम (अ. क.) व सैयदना ताहिर सैफुद्दीन (अ. क.) की शान में व रुहानी पेशवा डा. सैयदना (त. उ. श.) की शान में मदहे व कसीदे पढे़ गए। मौला इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों की याद में मातम मनाया गया। डा. मूमिन ने बताया कि शनिवार को वीबीआरआई स्टेडियम में हैदरी सोसायटी की तरफ से क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है जिसमे आठ टीमें भाग लेगी। लीग मैच में प्रत्येक टीम को छह ओवर मिलेंगे। सेमीफाइनल में आठ ओवर व फाइनल में 12 ओवर खेलने को मिलेंगे। समापन पर पुरुस्कामर वितरण समारोह होगा जिसकी अध्यक्षता आमिल शेख करेंगे। मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बी. आर. भाटी, पुलिस उप अधीक्षक गिर्वा अताउर्रहमान एवं पत्रकार सुरेश गोयल होंगे। समारोह में विशिष्टो अतिथि छोगालाल भोई, शेख शब्बीर हुसैन मुस्तफा और अब्बास अली मोटागाम होंगे।