Udaipur. क्षेत्र एवं गलियों की सफाई के साथ-साथ इंसान यदि अपने मन की सफाई भी करे तो ‘एकत्व’ की स्थापना संभव है एवं पौधे लगाने से क्षेत्र में जिस प्रकार हरियाली आती है उसी प्रकार प्रभु का स्मरण करने से इन्सानों के मन भी प्रफुल्लित हो जाते हैं।
‘निरंकारी बाबा’ हरदेव सिंह महाराज के जन्म दिवस पर शनिवार को ‘निरंकारी मिशन’ द्वारा सम्पूर्ण भारत में सफाई अभियान एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। निरंकार मण्डल की उदयपुर शाखा ने भूपालपुरा क्षेत्र में द्वारा प्रात: 9 से 11 बजे तक सफाई अभियान चलाया। निरंकारी भक्तों ने गली-मोहल्लों की सफाई की । क्षेत्रवासी लगभग 300 अनुयायियों को सूट-बूट में सफाई करते देख दंग रह गये और उन्होंने मिशन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
भूपालपुरा में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां पार्षद रेखा माली, प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव शान्ता प्रिन्स एवं शायर मुश्ता क चंचल, स्थानीय संयोजक जीतसिंह निरंकारी उपस्थित थे। दोपहर में चित्रकूट नगर स्थित निरंकारी सत्संग भवन में ‘निरंकारी सत्संग’ आयोजित किया गया जिसे बिहार से आए संत एस. पी. सिंह ने संबोधित कर सत्गुरु के संदेश को जन साधारण तक पहुंचाया।