Udaipur. कला की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था के स्थापना दिवस व पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति नाट्य समारोह के तीसरे दिन अहमदाबाद की संस्था आर्ट कम्यूनिकेशन चेरिटबल ट्रस्ट के कलाकारों द्वारा ‘दी वाले ए दीकरी’ की प्रस्तुति बहुत सराहनीय रही।
व्यवस्था सचिव गोवर्धन सामर ने बताया कि यह समारोह दी परफोरमर्स संस्था के तत्वावधान में मनाया जा रहा है। तीसरे दिन आर्ट कम्यूनिकेशन चेरिटबल ट्रस्ट अहमदाबाद के कलाकारों द्वारा बहुत ही प्रशंसनीय एवं प्रभावशाली प्रस्तुति हुई। नाटक की प्रस्तुति में लड़की के प्रति भेदभाव दूर करने की कहानी है। कोटुम्बिक, सामाजिक और शैक्षणिक समस्या पर आधारित यह नाटक, साम्प्रत परिस्थिति का निरूपण करता है। गुजरात— राज्य संगीत नाटक अकादमी तथा युवक सेवा और सांस्कृतिक प्रव्त्तिओं के विभाग, गुजरात सरकार के आर्थिक सहयोग से तैय्यार हुआ यह नाटक लिंगभेद न रखने का संदेश देता है । पुत्रेषणा के मोह में और नाटक के प्रमुख पात्र का अपनी पुत्री को नापसंद करना और उसको प्यार से वंचित रखना, उसका पितृ—अधर्म और काका के माध्यम से पुत्री अपना महत्व और संसार में लड़कियों का स्थान समझाता है।
नाटक के लेखक निर्देशक आर्जव त्रिवेदी थे। निर्माण में स्वा़ति त्रिवेदी ने सहयोग दिया। कलाकारों में धृवा, हर्ष, रिश्वा, मनोज, भावेष, हिरन, अंजका, प्रांजली, लता तथा आर्जव शामिल थे। द परफोरमर्स की निदेशक अनुकम्पा लईक ने सभी कलाकारों एवं आगन्तुक मेहमानों का आभार व्यक्त किया । संस्था के सहायक निदेशक श्याम माली ने बताया कि समारोह के अन्तिम दिन 25 फरवरी की सायं 7.30 बजे अहमदाबाद की अक्षर कल्चरल फाउन्डेशन के कलाकारों द्वारा ‘‘पितृ देव भव’’ प्रस्तुत किया जाएगा।