कॉलोनीवासी व अधिवक्ता आमने सामने
Udaipur. पार्किंग को लेकर सोमवार को अधिवक्ताओं और कॉलोनीवासियों में भिड़ंत हो गई। कॉलोनी में की गई तारबंदी को अधिवक्ताओं ने तोड़ दिया जिससे वहां काफी आक्रोश फैल गया और पुलिस को मौके पर पहुंचकर मामले को संभालना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि कोर्ट परिसर के दरवाजे का काफी समय से काम चल रहा है। तब तक अधिवक्ता कोर्ट के पिछले रास्ते से आ जा रहे थे। वहां पार्किंग के कारण कॉलोनीवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सोमवार को कॉलोनीवासियों ने तारबंदी कर उस रास्ते को अवरुद्ध कर दिया ताकि पार्किंग न हो। इस पर वकीलों ने तारबंदी को तोड़ दिया।
उनका विरोध करने आए कॉलोनीवासियों से भी उनकी झड़प हो गई। कॉलोनीवासियों के अनुसार अधिवक्ताओं ने मारपीट की और पत्थर फेंके जिससे एक घर के कांच भी टूट गए। कॉलोनीवासियों का आरोप है कि वकील न सिर्फ पार्किंग करते हैं बल्कि शाम ढले यहां शराब भी पीते हैं। उधर वकीलों का कहना है कि मुख्य द्वार निर्माणाधीन है। इस कारण परेशानी हो रही है। मौके पर डिप्टी अनंत कुमार, भूपालपुरा थानाधिकारी सतीश शर्मा आदि मय जाब्ता पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया।