Udaipur. शिया दाउदी बोहरा समाज के अकीदतमंदों ने डॉ. सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन की सालगिरह के उपलक्ष्य में भण्डारी दर्शक मण्डप से दोपहर 3 बजे भव्य जुलूस निकाला गया। इसमें समाज के तमाम अकीदतमंद शामिल हुए।
समाज के प्रवक्ता डॉ. बी. मूमिन ने बताया कि भण्डारी दर्शक मण्डप से निकला जुलूस चेटक सर्कल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, देहलीगेट सर्कल से बोहरावाडी़ पहुंचा। वहां बस्तीरामजी की बाड़ी, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग होते हुए मोईयदपुरा मस्जिद पहुंचा। डॉ. सैयदना का जन्मदिन दो मार्च को है। जुलूस में सबसे आगे ऊंट पर एक नक्कारा बज रहा था। उसके पीछे हाथी पर फिदा हुसैन जर्मनवाला बैठे थे। जुलूस में बोहरा समाज के पांच बैण्ड मधुर धुनें बिखेरते चल रहे थे। हाथी के पीछे शबाब संस्था के सदस्य मोहम्मद मूमिन तलवार लेकर चल रहे थे। जुलूस में कुल सात ऊंट, 50 घोडे़, 5 बग्घी शामिल थे। जुलूस में स्कूली बच्चे डा. सैयदना की शान में मदहे व कसीदे पढ़ते जिन्दाबाद, आका मौला जिन्दाबाद के नारे लगाते चल रहे थे। जुलूस में 20 मोटर साइकिल सवार थे जिसकी व्यवस्था रॉयल मोटर्स के शेख शब्बीर हुसैन मुस्तफा ने की। जुलूस में दो जीपें थी जिसमें एक पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहा था। जुलूस में सात हजार से अधिक लोग सम्मिलित हुए।
शुक्रवार को सालगिरह की पूर्व संध्या पर बोहरावाड़ी में मगरिब व ईशा की नमाज के बाद केक काटे जाएंगे व आतिशबाजी के साथ सम्पन्न हुआ। डा. मूमिन ने बताया कि मगरिब व ईशा की नमाज के बाद मुम्बई में सैफी मस्जिद में आयोजित दरीस की मजलिस का विश्व स्तर पर प्रसारण किया गया। जूलूस का अणुव्रत सेवा समिति, कांग्रेस के सदस्यों व आईसीआईसीआई बैंक के सदस्यों ने स्वागत किया। त्रिलोक पूर्बिया, कांग्रेस अध्यक्ष नीलिमा सुखाडिया व सांसद रघुवीर मीणा ने बधाई संदेश भेजा।