कोर्ट चौराहा से देहलीगेट, सूरजपोल, उदियापोल तक बनेगी
Udaipur. शहर की महत्वाकांक्षी परियोजना एलिवेटेड रोड को राज्य सरकार के स्वीकृति देने से आमजन में हर्ष की लहर है। गुरुवार को राज्य सरकार ने यूआईटी के जिला प्रशासन के माध्यम से पहुंचे इस प्रस्ता व पर मुहर लगा दी थी।
शुक्रवार को शहर में हर कोई इसी बात पर चर्चा करता दिखा कि कहां से कैसे बनेगी। कितने मकान, दुकानें इसकी हद में आएगी वगैरह वगैरह। योजना का खाका बनाने का काम एलएनटी को दिया गया है। यूआईटी के अधीक्षण अभियंता अनिल नेपालिया ने बताया कि सड़क करीब 1.6 किमी. लम्बी होगी जिसकी लागत अमूमन करीब 70 करोड़ आएगी। यूआईटी की इसके लिए पूरी तैयारी है। स्वीकृति के लिए ही मामला अटका था। अब शीघ्र ही यह गति पकड़ेगा। शहर को इससे सबसे मुख्यव फायदा पहुंचेगा कि यातायात डाइवर्ट करने तथा अन्य कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं होने के कारण यहां आए दिन जाम की स्थिति रहती है।
कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री, नगरीय विकास मंत्री, सांसद व उदयपुर यूआईटी के चेयरमैन का आभार जताते हुए कहा कि एलिवेटेड रोड बनने से देहलीगेट, सूरजपोल चौराहे, टाउनहॉल, उदियापोल चौराहे पर आए दिन होने वाले जाम से नागरिकों को छुटकारा मिलने के साथ ही विश्व में लेकसिटी के नाम से विख्यात इस शहर में पर्यटन बढ़ने की संभावनाओं पर भी अच्छा असर पड़ेगा। शर्मा ने कहा कि आवश्यसकता इस बात की है कि इस परियोजना को जल्द-जल्द से लागू कर एलिवेटेड रोड का निर्माण पूरा किया जाए, ताकि उदयपुर शहर के लोगों को इसका लाभ मिले।
ghatiya rajniti rode na atkade