Udaipur. उन्नीसवीं अंतरराष्ट्रीय आईएससीबी संगोष्ठी उदयपुर में 2 से 5 मार्च तक होगी। संगोष्ठी इंडियन सोसायटी ऑफ केमिस्ट एंड बायोलोजिस्ट एवं सुविवि के रसायनशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हो रही है। इसमें देश विदेश के ख्यातनाम वैज्ञानिक भाग लेंगे।
संगोष्ठी के समन्वयक एवं अध्यक्ष प्रो. ए. के. गोस्वामी ने आज पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इसमें चार पोस्टर सत्र के अलावा नौ तकनीकी सत्र भी होंगे। पोस्टर सत्रों में देश विदेश के करीब पांच सौ से अधिक वैज्ञानिक व शोधार्थी भाग लेंगे। तकनीकी सत्रों में सौ से अधिक व्याख्यान होंगे। इसमें अमेरिका, स्वीडन, स्पेन, रशिया, फ्रांस, ग्रीक, ताईवान आदि देशों के प्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे।
उदघाटन समारोह की अध्यक्षता स्वीडन उप्पाला विश्वविद्यालय के प्रो. ज्योति चट्टोपाध्याय करेंगे। समारोह में रशिया के प्रो. विक्टर कार्त्सेव, यूके के प्रो. माइकल थ्रेडगिल, अमेरिका के प्रो. सिंथिया बूरोस, ग्रीक के प्रो. एथिना जेरोनिका भी हिस्सा लेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पेस्टीसाइड्स इंडिया के मयंक सिंघल हिस्सा लेंगे। अध्यक्षता कुलपति आई. वी. त्रिवेदी करेंगे। सोसायटी के महासचिव डॉ. पी. एम. एस. चौहान ने बताया कि सोसायटी गुवाहाटी, औरंगाबाद, राजकोट आदि में ऐसे आयोजन कर चुकी है। प्रो. अनामिक शाह की अध्यक्षता में सोसायटी शोध व विकास के क्षेत्र में कार्य कर रही है। समापन 5 मार्च को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अनिल के. सिंह की अध्यक्षता में होगा।