किरोड़ी ने किया मेवाड़ के आदिवासियों के साथ धोखा
Udaipur. दौसा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने तीसरे मोर्चे के गठन के नाम पर नई पार्टी बनाने के बजाय पी. ए. संगमा की ही पार्टी में शामिल होकर पुरानी बोतल में नई शराब डालने की कहावत को साबित किया है।
देहात जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, उपजिला प्रमुख श्यामलाल चौधरी, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष मथुरेश नागदा आदि ने एक बयान में गोगुन्दा में मीणा के नई पार्टी की बजाय संगमा की पुरानी पार्टी में शामिल होने पर आश्च र्य करते हुए कहा कि किरोड़ी ने पुनः मेवाड़ के आदिवासियों सहित पूरे राजस्थान के साथ धोखा किया है। झाला ने कहा कि दौसा सांसद द्वारा पिछले 6 माह से मेवाड़ एवं राजस्थान के अन्य जिलों में सार्वजनिक तौर पर सभाओं एवं मीडिया के समक्ष बार-बार यह कहा जा रहा था कि वे तीसरे मोर्चे के गठन का कार्य कर रहे हैं और गोगुन्दा से नई पार्टी का गठन करेंगे लेकिन किरोडी़ पुरानी फितरत दोहराते हुए महाराणा प्रताप की राजतिलक स्थली पर खुद पहले से गठित संगमा की राष्ट्रीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।