चैम्पियन गर्ल्स स्पा पर प्रशिक्षण लेकर पहुंचे अनिल सेन
Udaipur. अब उदयपुर में भी श्रीलंका से प्रशिक्षित ब्यूटीशियन, हेयर एक्सपर्ट की सेवाएं उपलब्धर होंगी। ये सेवाएं चैम्पियन गर्ल्स स्पा पर अनिल सेन देंगे। अनिल हाल ही में श्रीलंका की इमेज एकेडमी से प्रशिक्षण लेकर आए हैं।
आज चैम्पियन गर्ल्स स्पा सैलून में पत्रकारों से बातचीत में अनिल ने बताया कि वे बेसिक से एडवांस्ड कलर बनाना सीखकर आए हैं जो यहां के लिए बिल्कुनल नई और क्रिएटिव होगा। बेसिक तीन कलर होते हैं जिनसे कई यलो, फायर ग्रीन आदि कलर बनाए जा सकते हैं। फायर ग्रीन कलर सिर के पिछले हिस्से में किया जाता है जो दूर से देखने पर आग लगने सा प्रतीत होता है। वे वहां पर हेयर स्टाइल, ब्राइडल हेयर स्टाइल भी सीखकर आए हैं।
उन्होंतने बताया कि ओलम्पिक गेम्स की तरह ओएमसी हेयर वर्ल्ड एक कम्पीटीशन होता है जिसमें नामचीन हेयर एक्सपर्ट भाग लेते हैं। इसमें 30 प्रतिशत विजेता श्रीलंका से होते हैं। यही कारण रहा कि श्रीलंका से उन्होंने प्रशिक्षण लिया। आश्चर्य और अफसोस यह कि इस कम्पीरटीशन में भारत से कोई भाग नहीं लेता। इमेज एकेडमी ऑफ हेयर एंड ब्यूटी की अध्यक्ष नयना करुणारत्ने हैं जो ओएमसी हेयर वर्ल्ड एशिया की भी अध्यक्ष हैं।
चैम्पियन सैलून के कमलेश सेन ने बताया कि मेट्रो की तरफ कदमताल कर रहे उदयपुर में भी अच्छी से अच्छी सेवाएं उपलब्ध कराना ही हमारा उद्देश्य है। यही कारण है कि हमने श्रीलंका में प्रशिक्षण लेकर वहां की नई तकनीक यहां के लोगों को उपलब्धर कराने का निर्णय किया। इस अवसर पर अनिल के पिता दुर्गेश सेन सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।