Udaipur. वर्तमान में बढ़ते औद्योगिकीकरण व औद्योगिक वातावरण का कर्मचारियों पर प्रभाव व सुरक्षा के महत्व की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पेसिफिक इन्सटीट्यूट ऑफ फायर एण्ड सेफ्टी मैनेजमेन्ट (पेसिफिक यूर्निवसिटी) में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पाहेर सचिव राहुल अग्रवाल व पेसिफिक यूर्निवसिटी के रजिस्ट्रा र शरद कोठारी ने छात्रों को उदबोधन दिया। पेसिफिक इन्सटीट्यूट ऑफ फायर एवम् सेफ्टी मेनेजमेन्ट के डायरेक्टर जय कुमार कालिया ने औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा व स्वच्छता की आवश्यकता पर जानकारी दी। कर्नल पी. एस. भटनागर व टी. पी. आमेटा भी उपस्थित थे। विद्यार्थियों के निर्मित सभी पोस्टर को प्रदर्शित किया गया। प्रतियोगिता में खेमराज मीणा, लोकेन्द्र जोशी व अरुण शर्मा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन हेमेन्द्र पंवार व डॉ. तृप्ति जोशी के मार्गदर्शन में किया गया।