Udaipur. राज्य के बाड़मेर में ऑयल रिफाइनरी स्थापित करने के एचपीसीएल के निर्णय पर स्थानीय कांग्रेसियों ने हर्ष जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयास सफल हुए। उन्हीं के कारण रिफाइनरी राज्य में आ पाई है।
संभागीय प्रवक्ता पंकज शर्मा, शहर जिलाध्यिक्ष नीलिमा सुखाडि़या, देहात जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, देहात प्रवक्ता हेमंत श्रीमाली ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री लगातार केन्द्रीय मंत्री के सम्पर्क में रहे और आखिरकार उनका प्रयास रंग लाया। आजादी के बाद की सबसे महत्वपूर्ण परियोजना की घोषणा से राजस्थानवासियों का बरसों पुराना सपना सच हो गया है। लगभग 30000 करोड़ रुपये की इस महत्वपूर्ण परियोजना से अनेक लोगों को रोजगार मिलने के साथ रिफाइनरी पर आधारित कई इण्डस्ट्री खासकर पॉलीमर, प्लास्टिक इण्डस्ट्री का तीव्र गति से विकास मिलेगा।