राजस्थान बोर्ड बारहवीं की परीक्षाएं शुरू
Udaipur. अरे मेरा पेपर तो अच्छा हुआ, तुम्हारा कैसा हुआ? क्या यार, एक भी प्रश्न नहीं आया। यूं ही कारतूस बनाकर ले गए। तीन छात्रों को बाइक पर निकलकर यह भी कहते सुना गया। ये जुमले थे परीक्षा केन्द्रों के बाहर छात्र-छात्राओं के। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवीं की परीक्षाएं राज्य भर में गुरुवार से शुरू हो गई।
परीक्षा देने से पहले विद्यार्थियों को मंदिर में धोक देते भी देखा गया। दसवीं की परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू होंगी। सुबह 8 से 11 बजे तक बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं हुई। पहले दिन अंग्रेजी का पर्चा हुआ। शिक्षा विभाग के अधिकारियों व प्रशासन की निगरानी में प्रश्नक पत्र थानों व चौकियों से स्कूकलों तक पहुंचाए गए। पहले दिन विद्यार्थियों को अपनी टेबल तलाशने में दिक्कंत भी हुई लेकिन समय पर पहुंच गए। ठीक सवा आठ बजे प्रश्नि-पत्र शुरू होने की घंटी बज गई। सभी उत्तईर पुस्तिकाएं गुरु गोविंदसिंह उच्च। माध्य मिक विद्यालय पहुंचाई गई। पेपर देकर बाहर आए छात्र-छात्राएं प्रश्नु-पत्र पर चर्चा करते रहे।
इस बार परीक्षाओं का समय एक ही पारी में रखा गया है। प्रत्ये्क परीक्षा केन्द्रल पर नकल को सख्ती से रोकने के लिए दो-दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। बोर्ड के अनुसार करीब 20 लाख से अधिक विद्यार्थी दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं दे रहे हैं। पहली बार यह आंकड़ा 20 लाख पहुंचा है। दोनों परीक्षाओं के लिए करीब तीन सौ से अधिक परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।