Udaipur. कुख्यात इनामी अपराधी रशीद मोहम्मद को पुलिस ने एटीएस की सहायता से गिरफ्तार कर लिया। उसे चित्तौड़गढ़ के शंभूपुरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उसके साथ फिरोज उर्फ दाढ़ी पुत्र मो. यासीन को भी गिरफ्तार किया गया।
डिप्टी अनंत कुमार ने सूरजपोल थाने में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि फिलहाल उसे खांजीपीर निवासी इमरान उर्फ टोक्यो का अपहरण कर मारपीट करने, उठा ले जाने, रशीद के घर में बंद कर मारने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में 14 अन्य आरोपियों को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है जिनमें दिशांत, राजेश वसीटा, इनायत पिंजारा, शोएब, लोकेश, मोहसिन, इमरान, मोहम्म द इमरान, शराफत, जावेद खां, आरिफ उर्फ टोपा, जुनेज, सद्दाम, जहीर खां आदि शामिल हैं।
सूरजपोल थानाधिकारी सौभाग्यसिंह ने बताया कि इससे पहले फरारी के दौरान यह इंदौर, मुंबई आदि में रहा। इससे हथियारों की बरामदगी की जाएगी। रशीद पर 50 हजार का इनाम घोषित है। उस पर मारपीट, जानलेवा हमला, हत्या, अपहरण, आर्म्स एक्ट के अलग-अलग थानों में 35 मामले दर्ज हैं। वह घंटाघर थाने का हिस्ट्री शीटर भी है। एटीएस की सूचना पर यहां से गिरफ्तार करने गई टीम में एएसआई रामनारायण, एएसआई अभयनाथ, कांस्टेबल प्रहलाद, गणेश, फतहसिंह, भगवान, उदयलाल आदि शामिल थे।
आधा क्राइम जेल में : उल्लेखनीय है कि रशीद को पकड़कर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इससे पहले आजम को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। सूत्रों के अनुसार उदयपुर में सक्रिय अपराधियों में से आधे से अधिक इन दिनों जेल की हवा खा रहे हैं। अब पुलिस चैन की सांस ले सकती है। अंतिम रशीद बाकी रहा था जिसे भी पुलिस की सक्रियता से गिरफ्तार कर लिया गया।