Udaipur. देबारी स्थित पेसिफिक डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के ओरल मेडिसिन एण्ड रेडियोलॉजी विभाग द्वारा आगामी 17 मार्च रविवार को ’एवेन्यूस इन द मेनेजमेंट ऑफ ओरोफेशियल पेन ‘विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी व कार्यशाला पेसिफिक डेन्टल कॉलेज परिसर में होगी।
आयोजन सचिव प्रो. डॉ. प्रशान्त नाहर के अनुसार इंडियन एकेडेमी ऑफ ओरल मेडिसिन एण्ड रेडियोलॉजी के तत्वावधान में राजस्थान में पहली बार आयोजित हो रहे इस सी.डी.ई. कार्यक्रम में ओरल फिजिशियन, न्यूरोलॉजिस्ट, एक्यूपंचर विशेषज्ञ व फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा चेहरे, जबडे़ व मस्तिष्क के दर्द के निराकरण की विभिन्न तकनीकों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा उद्बोधन के साथ-साथ सजीव प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यशाला में राजस्थान तथा अन्य प्रदेशों के डेंटल कॉलेजों के करीब 150 चिकित्सक, स्नातकोत्तर व स्नातकों के भाग लेने की सम्भावना है। मुख्य वक्ता प्रो. डॉ. एस राजन, डॉ. ए.के. वत्स, डॉ. बी.एल. सिरोया तथा डॉ. गौरव पाईवाल होंगे। आयोजन के मुख्य संरक्षक पेसिफिक पाहेर विश्वविद्यालय के बी. आर. अग्रवाल, संरक्षक प्राधानाचार्य प्रो. डॉ. ए. बी. राय तथा अध्यक्ष प्रो. डॉ. मोहित पाल सिंह होंगे। कार्यक्रम में डॉ. एस. भुवनेश्वरी ,डॉ. हेमन्त माथुर , डॉ. सौरभ गोयल, डॉ. पी. परनामी , डॉ. अनार पटेल तथा डॉ. सैयद अली का भी सहयोग रहेगा।