Udaipur. खेल एवं युवा मामलात राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया ने बताया कि उदयपुर में खेलन अकादमी स्थापित करने के प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भिजाए जा चुके हैं। स्वीकृति मिलते ही इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने मंगलवार को विधानसभा में प्रश्नकाल में पूछे पूरक प्रश्नों के जवाब में बताया कि खेल अकादमी भारत सरकार व राज्य सरकार के सामंजस्य से बनाई जाएगी। इसके लिए भूमि का चिह्नीकरण कर डीपीआर तैयार कर भारत सरकार को भिजवाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार प्रशिक्षकों व प्रतिभावान खिलाडियों को प्रोत्साहन के लिए उन्हें दी जाने वाली अनुदान राशि को अब एक हजार से 10 गुना बढा़कर 10 हजार रुपए कर दी है। इसी प्रकार 1500 की बजाय 15 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर खिलाडियों को दस हजार के स्थान पर 50 हजार रुपए तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य के प्रतिभावान खिलाडियों को पुरस्कार राशि देने के लिए 91 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं जिनमें 24 की स्क्रूटनिंग करनी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि एक माह के अन्दर इस काम को पूरा कर लिया जाएगा।