Udaipur. मात्स्यकी महाविद्यालय (महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय) के गर्ल्स हॉस्टल का बुधवार को कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल ने बुधवार को उद्घाटन किया।
प्रो. गिल ने कठोर परिश्रम की सलाह दी। उन्होंने छात्राओं को आश्वंस्तग किया कि विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के आवास की सुविधा को बढाया जायेगा। विशिष्ट अतिथि राजस्थान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. एस. आर. मालू ने विश्वविद्यालय के एवं सहायोगी अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की।
अध्यक्षता मात्स्यकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. विमल शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि छात्राओं के सुविधापूर्ण आवास के लिए विश्वविद्यालय के आवासीय क्वार्टर को बालिकाओं के छात्रावास में रूपान्तरित किया गया है। इस छात्रावास में 14 बालिकाओं के रहने की व्यवस्था की गई हैं। साथ ही उनके लिए परिशोधित पेयजल, फ्रिज, कुकटॉप, डाइनिंग टेबल, अलमारियां, एवं कम्प्यूटर टेलीफोन इत्यादि की व्यवस्था की गई हैं। संचालन प्रो. एस.के शर्मा एवं धन्यवाद् प्रो. बी. के. शर्मा ने किया। इस अवसर पर चीफ वार्डन प्रो. ए. यू सिद्दीकी, छात्रावास की वार्डन प्रो. अरुणा परिहार, सह वार्डन डा. सरवेश माथुर, डा. लतिका शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।