सनराईज कॉलेज में दो दिनी रोबोटिक्स कार्यशाला
Udaipur. सनराईज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के इलेक्ट्रीकल एण्ड इलेक्ट्रोनिक्स स्टूडेण्ट एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय रोबोटिक्स कार्यषाला का आयोजन कॉलेज में किया गया। कार्यशाला में क्षेत्र के विभिन्न इंजिनियरिंग कॉलेज के सौ से अधिक छात्रों ने भाग लिया।
कार्यशाला में जयपुर से आए रोबोटिक्स एक्सपर्ट ने छात्र-छात्राओं को रोबोटिक्स के बारे में जानकारी दी। जयपुर से रोबोटिक्स प्रशिक्षण कम्पनी सीएण्डआईआर के आदित्य व्यास ने छात्र-छात्राओं को वायरलैस रोबोटिक्स के बारे में प्रायोगिक अध्ययन बताया। दो दिवसीय कार्यशाला के पहले दिन छात्रों को सिमूलेटर सोफ्टवेयर द्वारा रोबोटिक्स का प्रशिक्षण दिया गया और कार्यशाला के अंतिम दिन रोबोटिक्स से सम्बन्धित विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। रोबोटिक्स कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में इलेक्ट्रोनिक्स डिपार्टमेंट हेड विनिता तिवारी ने इंजिनियरिंग क्षेत्र में रोबोटिक्स की महता व भविश्य में इसके विभिन्न सम्भावनाओं के बारे में बताया।
कार्यशाला के आयोजन से पूर्व कॉलेज के चार छात्रों को जयपुर में राश्ट्रीय स्तर पर आयोजित रोबोटिक्स प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। कार्यशाला के दौरान छात्रों को रोबोटिक्स से सम्बंधित प्रशिक्षण किट वितरित किए गए जिसका छात्रों ने प्रायोगिक अध्ययन कर विभिन्न प्रकार के रोबोट बनाकर इस्तेमाल किया। कार्यशाला के समापन सत्र में कॉलेज के प्राचार्य गजनफर अली ने उपस्थित सभी को कार्यशाला को सफलता से सम्पन कराने पर धन्यवाद दिया तथा कॉलेज में रोबोटिक्स क्लब की स्थापना की घोषणा की जिसका उद्देश्या रोबोटिक्स क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देना और आईआईटी तथा अन्य संस्थाओं में होने वाले राष्ट्रीगय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए कॉलेज के छात्रों को तैयार करना होगा।