मजबूत होगा राजस्थान का आर्थिक विकास : मोइली
नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अब धोरों की धरती सोना उगलेगी। आज का दिन राजस्थानवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन है। वे राज्यत के बाड़मेर जिले में 9 एमएमटीपीए की अत्याधुनिक रिफाइनरी सह पेट्रोकेमिकल संकुल स्थापित करने के संबंध में राज्यज सरकार एवं हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. (एचपीसीएल) के बीच गुरुवार सुबह जयपुर में मुख्यिमंत्री कार्यालय स्थित सभागार में आपसी सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने के बाद संबोधित कर रहे थे।
गहलोत ने कहा कि आजादी के बाद राजस्थान के विकास के लिए यह सबसे बड़ा निवेश होगा। इससे विभिन्न उद्योग स्थापित होंगे तथा बडी संख्याा में लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी समय पर स्थापित हो, इसके लिए सभी के सहयोग से प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भूमि अधिग्रहण का किसानों को पूरा मुआवजा मिलेगा तथा उन्हें कोई तकलीफ नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने रिफाइनरी की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री, यूपीए चेयरपर्सन, मोइली व एचपीसीएल प्रबंधन का आभार जताया।
केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री डॉ. एम. वीरप्पा मोइली ने गहलोत की सराहना करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों से ही राज्य में रिफाइनरी का सपना साकार हुआ है। लगभग 37 हजार 230 करोड़ रुपए के भारी निवेश से एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। राज्य के आर्थिक विकास को मजबूती मिलेगी और देश को समृद्धि एवं खुशहाली के पथ पर अग्रसर करने में राजस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
उन्होंाने आशा जताई की कि 2016-17 तक इस परियोजना को पूरा कर लिया जाएगा। भूमि अधिग्रहण के साथ वहां के स्थानीय लोगों को भी रोजगार दिया जाएगा। इससे पेट्रोलियम के साथ ही टैक्सटाइल, ऑटोमोबाइल, इंजीनियरिंग, प्लास्टिक एवं अन्य1 सेवा क्षेत्रों के उद्योग भी पनपेंगे जिससे राजस्थान में खुशहाली आएगी। 30 मार्च को ’राजस्थान दिवस’ मनाया जाता है जबकि आज का दिन ’राजस्थान का विकास दिवस’ के रूप में याद किया जाएगा। इस अवसर पर केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री पनाबाका लक्ष्मी, राज्य के खान एवं उद्योग मंत्री राजेन्द्र पारीक, एचपीसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक सुबीर रॉय चौधरी ने भी संबोधित किया। पेट्रोलियम मंत्रालय भारत सरकार के विशिष्ट सचिव डॉ. सुधीर भार्गव ने आपसी सहमति पत्र पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इससे राज्य के विकास को गति मिलेगी। राज्य के खान एवं पेट्रोलियम सचिव सुधांश पंत ने धन्यवाद दिया।