गीतांजली नर्सिंग की कार्यशाला आज
udaipur. गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंसेज एंड रिसर्च सेन्टर के तत्वावधान में षनिवार को गीतांजली हॉस्पिटल परिसर में एसीएलएस एंड बीएलएस (एडवांस कार्डिक लाइफ सपोर्ट एंड बेसिक लाइफ सपोर्ट) विशय पर कार्यशाला होगी।
इसका समय सुबह 9 से 6 बजे तक रहेगा। कार्यशाला इंस्टीट्यूट के पीजी स्टूडेन्ट्स (मेडिकल सर्जीकल नर्सिंग), द्वितीय व तृतीय वर्ष (अंडर ग्रेजुएट) व द्वितीय वर्ष नर्सिंग डिप्लोमा के विद्यार्थियों द्वारा किया जा रहा है। डीन डॉ. जयालक्ष्मी ने बताया कि कार्यशाला में गीतांजली नर्सिंग सहित उदयपुर के विभिन्न नर्सिंग कॉलेज और स्कूलों के विद्यार्थी व स्टाफ मेम्बर भाग लेंगे। कार्यशाला में नर्सिंग विद्यार्थियों को तत्काल उपचार देने, आपात स्थिति में हृदय की कार्यप्रणाली को सुचारू करने, मुंह से श्वास देने, ईसीजी, सीपीआर आदि की आधुनिक तकनीकों व कार्यविधि के बारे में बताया जाएगा।