कोर्ट परिसर में आए अधेड़ को दौड़ाया
Udaipur. अपनी मांगों को लेकर न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर हड़ताल पर उतरे अधिवक्ताओं ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर दी। वहां किसी काम से आए सहायक उपनिरीक्षक के साथ भी मारपीट की गई वहीं बाद में एक कांस्टेबल के साथ भी हाथापाई की गई।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भी कोर्ट परिसर में न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर रहे अधिवक्ताओं की बैठक हो रही थी। बताया गया कि वहां पेशी पूछने आए एक अधेड़ व्यक्ति को अधिवक्ताओं ने घेर लिया और उसके पीछे दौडे़। फिर अंबामाता थाने से एएसआई किसी सरकारी काम से वहां पहुंचे। अधिवक्ताओं ने उन्हें घेर लिया और विरोध करने लगे। बताया गया कि एएसआई ने काम पूरा किए बिना जाने से इनकार कर दिया। इस पर अधिवक्ताओं ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जैसे तैसे एएसआई न्यायालय में घुस गए तो अधिवक्ताओं ने बाहर ही जोरदार प्रदर्शन किया।
सादी वर्दी में एक कांस्टेबल को वहां देख अधिवक्ता ओं ने उसे सीआईडी का समझकर उसके पीछे दौडे़। कांस्टेबल वहां से भाग निकला। उधर एएसआई बाहर निकले तो अधिवक्ताओं ने एक बार फिर उनके साथ मारपीट कर दी। वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने समझाईश कर अलग थलग किया। सूचना पर थाने से जाब्ता पहुंचा जिसके बाद अधिवक्ता वहां से खिसक लिए। उधर बार अध्यक्ष ने किसी के साथ मारपीट से इनकार किया है। अधिवक्ताओं के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है।