अप्रेल का प्रथम सप्ताह
Udaipur. राजस्थान में कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति एवं भारतीय जनता पार्टी की लोक कल्याणकारी सरकार की पुर्नस्थापना हेतु राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष वसुन्धराराजे सिंधिया के नेतृत्व में ‘‘सुराज संकल्प यात्रा‘‘ का आगाज अप्रैल-2013 के प्रथम सप्ताह प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्रीचारभुजा जी से होगा।
रविवार को सम्पन्न होने वाली संभागीय बैठक को प्रतिपक्ष नेता गुलाबचन्द कटारिया, यात्रा प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, मुख्य सचेतक राजेन्द्र राठौड़ तथा प्रदेश महासचिव सतीश पूनिया, कालीचरण सर्राफ, रामचरण बोहरा सम्बोधित करते हुए यात्रा का रोड़ मेप, स्वागत, जनसभा आदि विषयों पर मार्गदर्शन करेंगे एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं से सुझाव लेंगे। सभी भाजपा नेता रविवार सुबह उदयपुर पहुंच कर सभा स्थल पहुचेंगे।
भाजपा शहर जिला मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि ‘सुराज संकल्प यात्रा‘ की प्रारम्भिक तैयारियों के लिए कल 17 मार्च को उदयपुर संभाग के प्रमुख 350 कार्यकर्ताओं की बैठक उदयपुर स्थित महाप्रज्ञ विहार में होगी। बैठक सुबह 10 बजे प्रारम्भ होकर सांय 5 बजे तक चलेगी। इस हेतु आज महाप्रज्ञ विहार में बैठक को लेकर उदयपुर जिले के भाजपा नेता प्रमोद सामर, दिनेश भट्ट, सुन्दरलाल भाणावत, मांगीलाल जोशी, कुन्तीलाल जैन, राजेन्द्र बोर्दिया, लोकेश द्विवेदी, चन्द्रसिंह कोठारी, मोतीलाल डांगी, रोशनलाल जैन, चन्द्रगुप्त सिंह चौहान, डॉ. गीता पटेल आदि ने तैयारियों का जायजा लेते हुए बड़गांव मण्डल के कार्यकर्ताओं को व्यवस्था संबंधित जिम्मा सौंपा।