udaipur. अपने काम नहीं होने से आक्रोशित स्वयंसेवी संस्था की संचालिका ने आज जिला परिषद की बैठक में गिर्वा के विकास अधिकारी के साथ हाथापाई कर दी। इसके बाद प्रसार अधिकारी के साथ भी मारपीट हुई।
जानकारी के अनुसार शनिवार को जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला परिषद सभागार में हो रही थी। वहां एक स्वयंसेवी संस्था की संचालिका पहुंची और उन्होंने गिर्वा के विकास अधिकारी रामस्वरूप प्रजापत पर जान बूझकर उनका प्रोजेक्ट स्वीकृत नहीं करने का आरोप लगाया। वे इतना आक्रोश में थीं कि वे प्रजापत के पास पहुंच गई और उनके साथ हाथापाई कर दी। प्रजापत का साथ देने आए प्रसार अधिकारी के साथ भी उन्होंने मारपीट कर दी। बाद में समझाईश कर उन्हें छुड़ाया गया।
बताया गया कि उक्त संचालिका ने जिला प्रमुख को विकास अधिकारी के विरुद्ध पूर्व में ही कार्यवाही को लेकर ज्ञापन दिया था। वह सुबह से जिला प्रमुख के कार्यालय में बैठी थी। उन्हें उम्मीद थी कि बैठक में उनका मुद्दा उठेगा लेकिन बैठक खत्म हो गई और उनका मामला नहीं आने पर वे आक्रोशित हो गईं और उसके बाद यह सारी घटना घटी।