विजय चौधरी ने सिंगापुर में लिया सीआईओ एशिया 100 अवार्ड
Udaipur. एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स उदयपुर की सूचना तकनीक (आईटी) को उसकी बेहतरीन कार्यप्रणाली के लिए एशिया की प्रमुख 100 कपंनियों में सूचीबद्ध किया गया है। सिंगापुर से प्रकाशित सीआईओ एशिया मैगजीन के फेयरफैक्स बिजनेस मीडिया कार्यक्रम के तहत संपूर्ण एशिया की बेहतरीन आईटी कंपनियों का सर्वे कर एचआरएच को इस उपाधि से नवाजा है।
मैगजीन द्वारा वर्ष भर में नामी-गिरामी कंपनियों के आईटी क्षेत्र से जुड़े क्रिया कलापों का अध्ययन कराया जाता है। हाल ही सिंगापुर में आयोजित समारोह में एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स उदयपुर के महाप्रबंधक आईटी विजय चौधरी को मैगजीन के संपादक टी. सी. सिओव ने उन्हें सीआईओ एशिया 100 अवार्ड से सम्मानित किया। इस समारोह में भारत, सिंगापुर, थाईलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया, ताईवान, वियतनाम, चाइना, हांगकांग, फिलीपींस, यूएई, मकाऊ के अतिरिक्त अन्य एशियाई देशों के आईटी प्रतिनिधि भी शामिल थे।